
Digestive System of Earthworm in Hindi, केंचुए का पाचन तंत्र
केंचुए का पाचन तंत्र आहार नाल तथा सहायक पाचक ग्रंथियों से मिलकर बना होता है। जो “नली के भीतर नली tube within a tube” जैसी दिखाई देती है।
आहार नाल (Alimentary Canal)
यह एक सीधी लम्बी नलिका है जो शरीर के प्रथम से अन्तिम खण्ड फैली रहती है। इसके निम्न भाग होते है-
मुख गुहिका (Buccal Cavity)
1-3 खण्डों में मुख गुहिका उपस्थित होती है
ग्रसनी (Pharynx)
4 खण्ड में स्थित होती है।
ग्रसिका (Oesophagus)
5-7 खण्डों में ग्रसिका उपस्थित होती है।
पेषणी (Gizzard)
यह 8वें खण्ड में उपस्थित होती है। यह पेशियों से बना तथा क्युटिकल से ढका अंग है जो भोजन को पीसने का कार्य करता है।
Digestive System of Earthworm in Hindi, केंचुए का पाचन तंत्र
अंंग (Organ) | खण्ड(Segment) |
मुख गुहिका (Buccal Cavity) | 1-3 |
ग्रसनी (Pharynx) | 4 |
ग्रसिका (Oesophagus) | 5-7 |
पेषणी (Gizzard) | 8 |
आमाशय (Stomach) | 9-14 |
आन्त्र (Intestine) | 15 – Last |
आन्त्रीय सीकी (Intestinal Caecae) | 26 |
टिफ्लोसोल क्षैत्र (Typhlosole Region) | 27 – 22/23 |
आमाशय (Stomach)
9 से 14वें खण्डों में नलिकीय आमाशय होता है।
आन्त्र (Intestine)
यह 15वें खण्ड से प्रारम्भ होती है, तथा अन्तिम खण्ड तक फैली होती है।
आन्त्र निम्न भागों में विभाजित होती है-
पूर्व-टिफ्लोसोल क्षैत्र (Pre Typhlosole Region)
15 से 26 वें खण्ड तक पूर्व-टिफ्लोसोलर क्षैत्र होता हैं। इसमें छोटे रसांकुर (Villi) होते हैं।
टिफ्लोसोल क्षैत्र (Typhlosole Region)
टिफ्लोसोलर क्षैत्र जो 27वें खण्ड से प्रारम्भ होकर तथा गुदा के सामने 23-25 वे खण्ड तक बढ़ती है। (उल्टा बढती है) टिफ्लोसोल बड़ी रसांकुर (Villi) है। यह पाचन के बाद अवशोषण का प्रभावी क्षैत्र बढ़ाता है।
पश्च-टिफ्लोसोल क्षैत्र (Post Typhlosole Region)
इसे रेक्टम (Rectum) भी कहते हैं। यह अन्तिम 23-25 खण्ड में उपस्थित होता है, तथा अन्तस्थ गुदा द्वारा बाहर की ओर खुलता है।
सहायक पाचक ग्रंथियां (Accessory Digestive Glands)
फेरिंजीयल या लार ग्रन्थियाँ (Pharyngeal Gland)
ग्रसनी के चारों ओर फेरिंजीयल या लार ग्रन्थियाँ (Pharyngeal Gland) होती है, जो क्रोमोफिल कोशिकाओं (Chromo Phil Cells) की बनी होती है। ये भोजन के स्नेहक (Lubrication) के लिए म्युसिन उत्पन्न करती है, तथा कुछ प्रोटीयोलाइटिक एन्जाइम (Proteolytic Enzymes) भी उत्पन्न करती है, जो कुछ प्रोटीन को पचाते हैं।
केल्सिफेरस ग्रन्थियाँ (Calciferous Glands)
आमाशय में केल्सिफेरस ग्रन्थियाँ (Calciferous Glands) उपस्थित होती है, जो ह्युमिक अम्ल को उदासिन करने के लिए कैल्शियम कार्बोनेट CaCO3 उत्पन्न करती है।
आन्त्रीय सीकी (Intestinal Caecae)
26वें खण्ड पर आन्त्र से एक छोटा व शंकुकार (Cone shaped) आन्त्रीय सीकी (Intestinal Caecae) का युग्म निकलता है। यह एमाइलोलाइटिक (Amylolytic) एन्जाइम स्त्रावित करता है, जो स्टार्च को पचाता है। अन्य एन्जाइम लाइपेज, सेल्युलेज इनवर्टेज आदि है।
आन्त्र से सम्बन्धित क्लोरेगोजन कोशिकाएँ (Chlogogan Cells) होती है, जो उत्सर्जी कार्यों में भाग लेती है।
लसिका ग्रन्थियाँ (Lymph Glands)
ये श्वेत कोमल काय (White Soft Bodies) है, जो 26वें खण्ड से पृष्ठीय वाहिनी (Dorsal Vessel) के एक तरफ पाई जाती है, तथा क्रमिक (Successive) खण्डों में बढ़ती है। ये ग्रन्थियाँ सीलोमिक द्रव्य (Coelomic fluid) की फेगोसाइट्स (Phagocyte cells) उत्पन्न करती है।
Digestive System of Earthworm in Hindi, केंचुए का पाचन तंत्र
इन्हें भी पढ़ें
- केंचुआ का वर्गीकरण, आवास तथा बाह्य आकारिकी
- संयोजी ऊत्तक का संघटन एवं प्रकार
- अस्थि एवं उपास्थि
- उपकला उत्तक एवं इसके विभिन्न प्रकार
- रक्त की संरचना एवं संघठन
- कोशिका का सामान्य परिचय संरचना तथा प्रकार (Cell in Hindi)
- कोशिका सिद्धांत (cell theory)
- जीवद्रव्य सामान्य परिचय एवं प्रकृति
- कोशिका भित्ति (Cell Wall) एवं कोशिका झिल्ली (Cell Membrane)
- कोशिका झिल्ली (Plasma Membrane in Hindi)
- डीएनए की संरचना, रासायनिक प्रकृति, भौतिक प्रकृति तथा प्रकार
- डीएनए की संरचना (structure), डीएनए की प्रतिकृति (Replication) एव अनुलेखन (Transcription)
- अनुवादन, रूपांतरण या प्रोटीन संश्लेषण
बाहरी कड़ियां
- Amazon पर खरीदिए https://amzn.to/3pkLW4l
- Top 10 Video Editing Software to Make Professional Videos
- What Is Digital Marketing? How Can You Start it?
ऑनलाइन लेक्चर वीडियो
Digestive System of Earthworm in Hindi, केंचुए का पाचन तंत्र