संयोजी अभिक्रिया, Acetyl-Co-A का निर्माण

श्वसन में संयोजी अभिक्रिया (Link Reaction of Respiration) या Acetyl-Co-A का निर्माण

परिचय (Introduction)

यह अभिक्रिया ग्लाइकोलाइसिस और क्रेब्स चक्र के बीच होती है। इस संयोजी अभिक्रिया के दौरान, ग्लाइकोलाइसिस से प्राप्त पाइरूविक अम्ल को एसिटाइल-Co A में परिवर्तित हो जाता है, जो क्रेब्स चक्र में प्रवेश करता है।

इसमें पायरूविक अम्ल के प्रत्येक 3.कार्बन अणु का विकार्बोक्सलीकरण (अर्थात् CO2 का विमोचन) एवं विहायड्रोजनीकरण (अर्थात् हाइड्रोजन का विस्थापन) होता है।

यह प्रतिक्रिया के दौरान एनएडीएच (NADH2) और CO2 उत्पन्न होती है। इस अभिक्रिया  में पहली बार CO2 निकलती है, एनएडीएच (NADH2) का उपयोग इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला में किया जाता है।

संयोजी अभिक्रिया कोशिका के माइटोकॉन्ड्रिया के मैट्रिक्स में होती है, जो माइटोकॉन्ड्रिया का अंतरतम कंपार्टमेंट है।

श्वसन में संयोजी अभिक्रिया को उत्प्रेरित करने वाला एंजाइम पाइरूवेट डिहाइड्रोजनेज है। यह एंजाइम पाइरूविक अम्ल को एसिटाइल-Co A में परिवर्तित करता है, जो फिर क्रेब्स चक्र में प्रवेश कर सकता है।

link reaction of respiration in hindi

श्वसन में संयोजी अभिक्रिया (Link Reaction of Respiration) या Acetyl-Co-A का निर्माण

इस प्रक्रिया को सम्पन्न होने के लिए पांच सहकारक Mg+2 थायमिन पाइरोफॉस्फेट (TPP), NAD+, कोएन्जाइम A एवं लाइपोइक अम्ल तथा पायरूवेट डिहायड्रोजिनेज संकुल नामक 3 एन्जाइमों से बने एक वृहद एन्जाइमेटिक संकुल की आवश्यकता होती है।

इस अभिक्रिया को निम्न रूप में लिखा जा सकता है-

2 पाइरूविक अम्ल + 2CoA ~ SH + 2NAD+ → 2 एसिटाइल-CoA + 2NADH2 + 2CO2

महत्वपुर्ण तथ्य

  1. एसिटाइल CoA को ग्लाइकोलायसिस एवं क्रेब्स चक्र के मध्य की कड़ी भी कहा जाता है।
  2. एसिटाइल CoA, वसाकार्बोहाइड्रेट उपापचय के बीच भी संयोजक कड़ी है।
  3. यह अभिक्रिया ऑक्सीश्वसन की श्रृंखला अभिक्रिया या पारगमन अभिक्रिया या प्रवेश द्वार (gateway reaction) अभिक्रिया कहलाती है।
  4. इस प्रक्रिया में बने एनएडीएच (NADH2) अणु ऊर्जा को मुक्त करने के लिए माइट्रोकॉन्ड्रिया के इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र में प्रवेश करते हैं।
  5. एनएडीएच (NADH2) के एक अणु से तीन अणु ATP के प्राप्त होते है।
  6. यह माइटोकॉन्ड्रियल आधात्री में सम्पन्न होती है।

इन्हें भी पढ़े

  1. ग्लाइकोलाइसिस – ग्लुकोज का विखण्डन पथ
  2. क्रेब्स चक्र, सिट्रिक अम्ल चक्र या ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल (TCA) चक्र
  3. श्वसन की क्रियाविधि
  4. हेक्सोस मोनोफॉस्फेट शंट (HMP पथ)
  5. श्वसन गुणांक (R.Q.)
  6.  श्वसन संदमक
  7. लवक- अवर्णीलवक, वर्णीलवक तथा हरितलवक
  8. राइबोसोम की सरंचना एवं प्रकार (Ribosome in Hindi)

 

बाहरी कडीयाँ

ऑनलाइन लेक्चर विडीयों

श्वसन में संयोजी अभिक्रिया (Link Reaction of Respiration) या Acetyl-Co-A का निर्माण

Hamid Ali
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0
%d bloggers like this:
Shopping cart