बहुगुणित अण्डोत्सर्ग भ्रूण स्थानान्तरण Multiple Ovulation Embryo Transfer

Originally posted 2022-10-04 08:56:04.

बहुगुणित अण्डोत्सर्ग भ्रूण स्थानान्तरण Multiple Ovulation Embryo Transfer, MOET एवं  कृत्रिम वीर्यसेचन (Artificial Insemination)

बहुगुणित अण्डोत्सर्ग भ्रूण स्थानान्तरण (Multiple Ovulation Embryo Transfer, MOET)

इस विधि में पुटिकीय परिपक्वन (Follicle Maturation) तथा अति अण्डोत्सर्ग (High Ovulation) को प्रेरित करने के लिए गायों को पुटीका प्रेरक हॉर्मोन (Follicle Stimulating Hormone) या इसके समान सक्रियता वाले हॉर्मोन के इंजेक्शन दिये जाते हैं।

हॉर्मोन के प्रभाव के कारण गाय एक अण्डे के बजाय प्रति चक्र में प्रायः 6-8 अण्डे उत्पन्न करती हैं।

गाय को उपयुक्त साँड के साथ संसर्गित (Mating) किया जाता है, या कृत्रिम रूप से वीर्यसेचित (Insemination) किया जाता है।

8-32 कोशिकीय अवस्था वाला भ्रूण (Embryo) बनता है, जिसे सरोगेट माता (Surrogate Mother) में स्थानान्तरित किया जाता है।

अन्य अति-अण्डोत्सर्ग हेतु आनुवंशिक माता उपलब्ध होती है।

MOET मवेशी, भेड़, खरहे, भैंस, घोड़ियों आदि में किया जा चुका है।

अधिक दूध देने वाली मादाओं, अधिक माँस देने वाले बैलों में भी यह विधि सफल हो चुकी है।

MOET का पुरा नाम क्या है? Full form of MOET

Multiple Ovulation Embryo Transfer

कृत्रिम वीर्यसेचन (Artificial Insemination)

उत्तम नस्ल का प्रभावी नर का वीर्य (Semen) एकत्रित किया जाता है, तथा पशु प्रजनक (Breeder) द्वारा चयनित मादा के प्रजननिक मार्ग (Genital Track) में अन्तस्थापित किया जाता है।

वीर्य (Semen) तुरन्त उपयोग हो सकता है, या भविष्य में उपयोग हेतु फ्रिज कर दिया जाता है।

जब साँड प्राकृतिक रूप से गाय को वीर्यसेचित (Inseminated) करता है, तो, गाय की योनि में 5 से 10 बिलियन शुक्राणु (Sperms) संग्रहित होते हैं।

जब वीर्य (Semen) कृत्रिम रूप से प्रवेशित कराया जाता है, तो गर्भधारण (Pragnancy) हेतु बहुत कम शुक्राणुओं की आवश्यकता होती है।

अतः कृत्रिम वीर्यसेचन (Artificial Insemination) बहुत किफायती है।

कुछ रोगों का फैलना इस विधि द्वारा नियंत्रित हो सकता है।

कृत्रिम वीर्य सेचन (Artificial Insemination in Hindi) सर्वप्रथम भारत में भारतीय वेटेनरी अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute, IVRI), इज्जात नगर, बरेली (उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया।

कृत्रिम वीर्यसेचन (Artificial Insemination in Hindi ) किसे कहते है?

इन्हें भी पढ़ें

  1. जन्तु प्रजनन  (Animal Breeding)
  2. Best Top 20 Motivational Books For Self Improvement
  3. गुरुबीजाणुजनन एवं भूर्णकोष (Megasporogenesis and Embrosac)
  4. Digestive System of Earthworm
  5. How Online Computer Science Degree Increases Your Earnings
  6. शैवाल के सामान्य लक्षण, वर्गीकरण एवं उपयोग (General Characteristics, Classification and Uses of Algae)
  7. ब्रायोफाइट (Bryophyte) पादपो का सामान्य परिचय एवं जीवन चक्र (General Introduction and Life Cycle of Bryophyte Plants in Hindi)
  8. टेरिडोफाइट पादपो का सामान्य परिचय एवं विशिष्टता (General Introduction and Characteristics of Pteridophyta Plants)
  9. पीसीआर: पोलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया
  10. Phlylum संघ हेमीकॉड्रेटा
  11. संघ कॉर्डेटा
  12. उपसंघ यूरोकॉर्डेटा
  13. उपसंघ सिफैलोकोर्डेटा
  14. Sub Phylumउपसंघ वर्टीब्रेटा

बाहरी कड़ियां

  1. NEET की पुस्तकें हिंदी में https://amzn.to/3eaYb3p
  2. https://www.aliseotools.com/blog/how-to-get-high-quality-backlinks-for-website
  3. https://www.aliseotools.com/blog/what-is-digital-marketing-how-can-you-start-it-

 

ऑनलाइन लेक्चर वीडियो

जन्तु प्रजनन  (Animal Breeding in hindi)

 

Hamid Ali
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Enable registration in settings - general
Compare items
  • Total (0)
Compare
0
Shopping cart