
संघ – टीनोफोरा (Phylum Ctenophora)
संघ – टीनोफोरा के सामान्य लक्षण (Common Charaterictics of Phylum Ctenophora)
Ctenophora नाम एसकेबोल्ट द्वारा दिया गया। जो की ग्रीक भाषा के दो शब्दों Ktenos अथार्त comb (कंघा) Phoros यानि bearing (धारण करना)। जिसका मतलब हुआ कंघे को धारण करने वाले जीव (कंकतधर)।
इनके शरीर पर आठ बाह्य पक्ष्माभी कंकत पट्टीयां (Outer Ciliary Comb Plates) पायी जाती है। जिससे इनका कंघे के समान होता है।
पक्ष्माभी कंकत पट्टीयों को कोसटी (Costae) कहते है।
इनमें संवेदी अंग (Sensory organ) संतुलनपुटी (Statocyst) पाया जाता है।
इनको कंकत जैली (Comb Jelly) या समुद्र अखरोट (Sea Wallnut) कहा जाता है।
टीनोफोरा एकलरूपिय (Monomorphic)एकल (solitary) तथा समुद्री (marine animals) होते है।
ये अरीय सममिति (Radial symmetry), द्विकोरकी (Diploblastic) अगुहीय (Acoelomates)तथा उत्तक स्तर का शारीरिक संगठन (Tissue level organization) वाले जीव है।
इनके शरीर पर पायी जाने वाली बाह्य पक्ष्माभी कंकत पट्टीयां (Outer Ciliary Comb Plates) चलन (Locomotion) में सहायता करती है।
इनमे पाचन अंत: कोशिकीय (Inter Cellular) या अंतरा कोशिकीय (Intra Cellular) प्रकार का होता है।
इनमें नाइडेरिया के समान दंश कोशिकाए (sting cells) नहीं पायी जाती। लेकिन इनमें नाइडोब्लास्ट या निमेटोब्लास्ट के समान कोलोब्लास्ट (Colloblast) कोशिकाएँ पायी जाती है।
ये जंतु जीवसंदीप्ति (Bioluminescence) उत्पन्न करते है। यानि जुगनू की तरह प्रकाश उत्पन्न करते है।
श्वसन (Respiration) व उत्सर्जन (Exrcetion) सामान्य सतह से विसरण (Diffusion) विधि द्वारा होता है।
ये उभयलिंगी (Hermaphroditic) प्राणी होते है। इनमे केवल लैंगिक जनन (Sexual reproduction) होता है तथा बाह्य निषेचन (External Fertilization) होता है।
इनमें परिवर्धन अप्रत्यक्ष (Indirect development) प्रकार का होता है इनका लार्वा सिडिपिड (Cydipid) कहलाता है।
संघ – टीनोफोरा का वर्गीकरण (Classifications of Phylum Ctenophora)
इस संघ को दो वर्गों में बाँटा गया है-
- टेन्टेक्युलेटा (Class Tentaculata)
- न्यूडा (Class Nuda)
वर्ग टेन्टेक्युलेटा (Class Tentaculata)
इस वर्ग के सदस्यों में टेन्टेक्युल यानि संस्पर्शक पाए जाते है वर्ग टेन्टेक्युलेटा (Class Tentaculata) को चार गण में बाँटा गया है-
- साइडीपिडा (Order Cydippida)
- लोबेटा (Order Lobata)
- सेस्टिडा (Order Cestida)
- प्लेटिक्टीनिया (Order Platyctenia)
गण साइडीपिडा (Order Cydippida)
उदाहरण- Pleurobrachia, Mertensia, Hormophora
गण लोबेटा (Order Lobata)
उदाहरण- Mnemiopsis, Bolinopsis
गण सेस्टिडा (Order Cestida)
उदाहरण- Velamen, Cestum- vinus girdle
गण प्लेटिक्टीनिया (Order Platyctenia)
उदाहरण- Tinoplena, Coeloplana, Gastra
वर्ग न्यूडा (Class Nuda)
इस वर्ग के सदस्यों में टेन्टेक्युल यानि संस्पर्शक पाए जाते है वर्ग न्यूडा (Class Nuda) में एक ही गण आता है-
गण बिरोइडा (Order Beroida)
उदाहरण- Beroe
इन्हें भी पढ़ें
- संघ पोरिफेरा या स्पंज का संघ (Phylum-Porifera or Sponge Hindi)
- संघ सीलेन्ट्रेटा या नाइडेरिया (Phylum – Coelenterata or Cnidaria in Hindi)
- Phylum संघ – टीनोफोरा
- टेरिडोफाइट पादपो का सामान्य परिचय एवं विशिष्टता (General Introduction and Characteristics of Pteridophyta Plants)
- अनावृतबीजी या जिम्नोस्पर्म के लक्षण एवं वर्गीकरण (Characteristics and classification of gymnosperms)
- आवृत्तबीजी या पुष्पी पादप (Angiosperm or flowring plant)
- संघ – प्लेटीहेल्मिन्थिज
- संघ-ऐनेलिडा
- Phylum संघ आर्थोपोडा
बाहरी कड़ियां
- https://www.aliseotools.com/backlink-maker
- https://www.aliseotools.com/meta-tag-generator
- https://www.aliseotools.com/keyword-position-checker
- How to get high-quality backlinks for a website
- Amazon पर खरीदिए https://amzn.to/3pkLW4l
- What Is Digital Marketing? How Can You Start it?
ऑनलाइन लेक्चर वीडियो
ऑनलाइन टेस्ट
Download Aliscience Quiz app from play store
यदि आपको संघ – टीनोफोरा (Phylum Ctenophora) लेख पसंद आया होतो इसे facebook या whatsapp पर शेयर करना न भूले धन्यवाद।