पौधों में दल विन्यास

Deal Score+1
Deal Score+1

Aestivation meaning in Hindi

पुष्प में दल या बाह्यदल (petal or sepal) के लगने के क्रम को दल विन्यास (Aestovation) कहते हैं। जो यह दर्शाता है, कि दल या बाह्यदल (petal or sepal) हैं, पुष्प में किस प्रकार व्यवस्थित है? क्या यह केवल छूते हैं या आच्छादित (Overlap) करते हैं। या किसी प्रकार आच्छादित (Overlap) करते हैं।

जो निम्न प्रकार का होता है-

कोरस्पर्श (Valvate)

इस प्रकार के दलविन्यास में, बाह्य दल (sepals) या  दल (petals) ) के किनारे बस एक-दूसरे को छूते हैं, लेकिन आच्छादित  (आच्छादित  (overlap) ) नहीं करते हैं। यानी एक दूसरे को ढकते नहीं है।

Valvate Aestivation Meaning in hindi

मुख्य विशेषताएँ:

  1.  बाह्य दल (sepals) और दल (petals)  के किनारे आच्छादित  (overlap)  नहीं करते।
  2. केवल किनारों पर साधारण संपर्क होता है।
  3. उदाहरण:  – आक (Calotropis) (Kala Valavate) इस प्रकार की दलविन्यास दिखाता है।

व्यावर्तित (Twisted)

इस प्रकार के दलविन्यास में, एक बाह्य दल (sepals) या दल (petals)  का किनारा अगले के ऊपर एक नियमित रूप (spiral pattern)  में आच्छादित (overlap)  करता है। इनमें हर एक दल का किनारा दुसरे दल के किनारे को ढकता है। इनका एक किनारा ढका हुआ तथा एक किनारा उठा हुआ होता है।
Valvate Aestivation Meaning in hindi

मुख्य विशेषताएँ:

  • प्रत्येक दल  (petal) या बाह्य दल  (sepal)  अगले दल  (petal) या बाह्य दल  (sepal)   के किनारे पर आच्छादित (overlap)  करता है।
  • एक किनारा ऊपर उठा हुआ है और दूसरा किनारा नीचे दबा हुआ होता है।
  • यह दक्षिणावर्त (clockwise) या वामावर्त (anti-clockwise) दिशा में हो सकता है।

यह  निम्न प्रकार का होता है-

दक्षिणावर्त व्यावर्तित (Clockwise Twisted)

प्रत्येक दल (petal) , घडी (clock) की सुइयों की दिशा में अगले दल (petal) के ऊपर आच्छादित (overlap)  करता है।

उदाहरण: गुडहल (China Rose/ Hibiscus rosa-sinensis)

वामावर्त व्यावर्तित  (Anti-clockwise Twisted)

प्रत्येक दल (petal), घड़ी (clock)  की सुइयों की विपरीत दिशा में अगले दल (petal) के ऊपर आच्छादित  (overlap)  करता है।

उदाहरण: भिन्डी (Lady’s Finger / Abelmoschus esculentus), कपास (Cotton / Gossypium).

Mnemonic:Chinese lady ne cotton ka finger twist kiya” – यह याद रखने के लिए कि ये पौधे व्यावर्तित (twisted) दलविन्यास दिखाते हैं।

Aestivation meaning in Hindi

कोरछादी (Imbricate)

इस प्रकार के दलविन्यास में, बाह्य दल (sepals) या दल (petals)  एक अनियमित तरीके से एक-दूसरे को आच्छादित  (overlap)  करते हैं। कुछ बाह्य दल (sepals) या दल (petals)  पूरी तरह से अंदर होते हैं जबकि कुछ पूरी तरह से बाहर होते हैं। इनमें व्यावर्तित (twisted) की तरह कोई निश्चित पैटर्न नहीं पाया जाता है।

 

मुख्य विशेषताएँ:

बाह्य दल (sepals) और दल (petals)  के किनारे एक अनियमित रूप pattern में आच्छादित  (overlap)  करते हैं।

कोरछादी (Imbricate) दल विन्यास निम्न प्रकार का होता है-

सरल कोरछादी (Simple Imbricate)

एक दल या बाह्य दल पूरी (Petal or Sepal) तरह से दबा हुआ होता है। तथा दूसरा बाहर की ओर उठा हुआ होता है। और शेष बचे दो में व्यावर्तित (Twisted) होते हैं, अर्थात एक किनारा दबा हुआ व एक किनारा उठा हुआ होता है।

Imbricate Aestivation Meaning in Hindi

Aestivation meaning in Hindi

आरोही कोरछादी (Ascending Imbricate)

एक दल (petal)  पूरी तरह से अंदर होता है, जबकि बाकी दल (petals)  एक आरोही क्रम में  (ascending order)  में आच्छादित (overlap)  करते हैं। उदाहरण: केशिया (Cassia), गुलमोहर (Gulmohur)

Aestivation

अवरोही कोरछादी / ध्वजीय या वेक्जिलरी (Descending Imbricate / Vexillary)

सबसे बड़ा दल (posterior petal) मानक (standard) कहलाता है, जो पार्श्व दल (lateral petals)  को आच्छादित (overlap)  करता है जिसे पंख (wings), कहते है। पार्श्व दल (lateral petals)  सबसे छोटे आंतरिक दल (petals)  को आच्छादित (overlap)  करते हैं, जो जुड़े हुए होते है इनको नौतल (keel) कहते है। उदाहरण: मटर (Pea), सेम (Bean), चना (gram)

Vaxillary Aestivation in Hindi

Aestivation meaning in Hindi

Mnemonic: “Pea aur bean dan karo pap dhul jayenge” – यह याद रखने के लिए कि Pea और Bean में vexillary दलविन्यास होती है।

क्विन्कुन्सियल (Quincuncial)

दो दल या बाह्य दल (sepal or petal) पूरी तरह से ढके हुए तथा दो बाहर की ओर उठे हुए तथा एक व्यावर्तित (twisted) होता है।

उदाहरण : स्टारफ्रूट और अमरूद

Aestivation in Hindi

Aestivation meaning in Hindi

पादपो में किस प्रकार का बीजाण्डन्यास पाया जाता है।

बाहरी कड़ियाँ –

 

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Aliscience
      Logo
      Compare items
      • Cameras (0)
      • Phones (0)
      Compare