Chapter 11 Biology Revision Questions

Deal Score0
Deal Score0
  1. पारिस्थितिकी में जीवीय संगठन के चार स्तरों के नाम लिखिए। (Levels of Biological Organization in Ecology)
  2. बढ़ती हुई जनसंख्या का आयु पिरामिड का निरूपण कीजिए। (Age Pyramid of Expanding Population)
  3. समष्टि वृद्धि को कौन-कौन से कारक प्रभावित करते हैं नाम लिखिए। (Factors Affecting Population Growth)
  4. समष्टि वृद्धि ज्ञात करने की समीकरण लिखिए। (Equation for Population Growth)
    कौन से वृद्धि मॉडल में J आकार का ग्राफ बनता है? (Which Growth Model Shows a J-Shaped Curve?)
  5. पोषण क्षमता किसे कहते हैं? (What is Carrying Capacity?)
  6. यदि संसाधन सीमित होते हैं तो समष्टि में किस प्रकार की वृद्धि होती है? (Type of Population Growth When Resources are Limited)
  7. निम्नलिखित के आधार पर समष्टि पारस्परिक क्रिया का नाम लिखिए। (Name the Population Interaction Based on the Following:)
    A) दोनों जातियों को लाभ होता है। (Both Species Benefit)
    B) दोनों जातियों को हानि होती है। (Both Species are Harmed)
    C) एक जाति को लाभ तथा दूसरी जाति को हानि होती है। (One Species Benefits, the Other is Harmed)
    D) एक जाति को लाभ तथा दूसरी जाति को न लाभ न हानि होती है। (One Species Benefits, the Other is Unaffected)
    E) एक जाति को हानि तथा दूसरी जाति को न लाभ न हानि होती है। (One Species is Harmed, the Other is Unaffected)
  8. गॉसे का स्पर्धी अपवर्जन नियम क्या है? (What is Gause’s Competitive Exclusion Principle?)
  9. अण्ड परजीविता किसे कहते हैं? उदाहरण देकर समझाइए। (What is Oviparity? Explain with Example.)
  10. समुद्री एनिमल के बीच में क्लाउन मछली का पाया जाना किस प्रकार की पारस्परिक क्रिया है? (What Type of Interaction Exists Between Clownfish and Sea Anemones?)
  11. लैंगिक कपाट की प्रक्रिया कौन से जीवों के मध्य पाई जाती है? (In Which Organisms is Sexual Dimorphism Found?)
  12. अंजीर और बर्र के मध्य होने वाली पारस्परिक क्रिया का नाम लिखिए। (Name the Interaction Between Fig and Wasp.)
  13. छदमावरण किसे कहते हैं? (What is Camouflage?)
  14. बाह्य तथा अंतः परजीविता का उदाहरण लिखिए। (Examples of Ectoparasitism and Endoparasitism)
  15. लिवर फ्लुक या मानव यकृत पर्णाभ कृमि कौन से जंतुओं में अपना जीवन चक्र पूरा करता है? (In Which Animals Does the Liver Fluke Complete Its Life Cycle?)
  16. आम की शाखा पर अधिपादप ऑर्किड का पाया जाना किस प्रकार की समष्टि पारस्परिक क्रिया है? (What Type of Population Interaction is Seen Between Orchid and Mango Tree?)
  17. गाय और बगुल के मध्य पाई जाने वाली समष्टि पारस्परिक क्रिया का नाम बताइए। (What is the Population Interaction Between Cattle and Cattle Egret?)
  18. माइकोराइज़ा क्या है? यह कौन सी समष्टि पारस्परिक क्रिया को दर्शाता है? (What is Mycorrhiza? Which Type of Population Interaction Does It Represent?)
  19. व्हेल मछली की पीठ पर बार्नेकल का पाया जाना किस प्रकार की समष्टि पारस्परिक क्रिया है? (What Type of Population Interaction is Seen Between Whale and Barnacle?)
  20. संसाधन विभाजन किसे कहते हैं? (What is Resource Partitioning?)
  21. क्या कारण है कि पशु आक के पौधे को नहीं खाते? (Why Do Animals Avoid Eating the Calotropis Plant?)
  22. लॉजिस्टिक वृद्धि के समीकरण तथा ग्राफ बनाए। (Draw the Equation and Graph of Logistic Growth.)
  23. चरघातांकी की वृद्धि में किस प्रकार का ग्राफ बनता है, इसकी समीकरण भी लिखिए। (What Type of Graph is Formed in Exponential Growth? Write Its Equation.)
  24. 1981 में भारतवर्ष में मानव समष्टि के लिए प्राकृतिक वृद्धि की इंट्रिंजिक दर का मान कितना था? (What Was the Intrinsic Rate of Natural Increase in India’s Population in 1981?)
  25. समष्टि घनत्व किसे कहते हैं? (What is Population Density?)

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Aliscience
      Logo
      Compare items
      • Cameras (0)
      • Phones (0)
      Compare