पैराथायराॅइड ग्रंथि

Parathyroid gland in Hindi, Functions of Parathormone in Hindi, Parathyroid tetany in Hindi,

पैराथायराॅइड ग्रंथि (Parathyroid Gland)

ये छोटी मटर आकृति की ग्रन्थियाँ है, जो थायराॅइड के पृष्ठ में दो जोड़ी में स्थित होती है। इसका वजन 0.01-0.03 ग्राम होता है। ये पैराथार्मोन हॉर्मोन स्त्रावित करती है। जिसको काॅलिप का हार्मोन भी कहते है।

पैराथार्मोन के कार्य (Functions of Parathormone)

  1. पैराथार्मोन केल्सियम तथा फाॅस्फोरस की उपापचय को नियमित करता है।
  2. ये रक्त में कैल्सियम स्तर का नियमन करती है।
  3. रक्त कैल्सियम में कमी होने पर पैराथार्मोन का स्त्रावण होता है और रक्त में कैल्सियम की वृद्धि से पैराथार्मोन स्त्रावण का संदमन होता है।
  4. जब रक्त प्लाज्मा में Ca2+ सान्द्रता घटती है, तो यह स्त्रावित होता है,  तथा प्लाज्मा में Ca2+ सान्द्रता पुनः सामान्य करता है।
  5. पैराथार्मोन रक्त प्लाज्मा में कैल्सियम आयन सान्द्रता को बढ़ाता है, क्योंकि यह अस्थियों का विघटन करता है और प्लाज्मा में कैल्सियम लाता है, तथा कैल्सियम का मूत्र के साथ निष्कासन को कम करता है।
  6. इसके विपरीत यह मूत्र के साथ फाॅस्फेट के निष्कासन को बढ़ाता है, जिससे प्लाज्मा में फाॅस्फेट सान्द्रता कम होती है।

 

कैल्सियम समस्थैतिकता (Calcium Homeostasis)

कैल्सियम समस्थैतिकता का कार्य पैराथार्मोन तथा कैल्सिटोनिन (Calcitonin) दोनों मिलकर करते है।

रक्त में Ca2+ का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है तो थायराॅइड ग्रन्थि की पेराफाॅलिक्युलर कोशिकाएँ उद्दीप्त होती है। और कैल्सिटोनिन स्त्रावित करती है। जिससे Ca2+ स्तर बढ़ता है।

कैल्सिटोनिन अस्थि ऊतक की मेट्रिक्स में रक्त Ca2+ के जमाव को प्रोमोट करती है। यानि रक्त से कैल्शियम को निकालकर रक्त में डालती है। जिससे रक्त में Ca2+ स्तर घटाता है।

रक्त में Ca2+ का स्तर सामान्य से कम होने पर पैराथायराॅइड ग्रन्थि की प्रमुख कोशिकाएँ उद्दीप्त होती है, जो पैराथायराॅइड हाॅर्मोन (PTH) के स्त्रावित करते हैं।

ये हाॅर्मोन अस्थि के मेट्रिक्स से रक्त में Ca2+ के स्त्रावण को बढ़ाता है। मूत्र में Ca2+ की हानि को कम करता है। यह क्रिया रक्त में Ca2+ के स्तर को बढ़ाती है।

वृक्क  के द्वारा केल्सिट्रायोल को स्त्राव को उद्दीप्त करता है।

केल्सिट्रायोल जठर-आंत्रीय नाल में भाजन से Ca2+ के अवशोषण की वृद्धि को उद्दीप्त करता है, जो Ca2+ के रक्त स्तर को बढ़ाने के सहायक है।

पैराथायराॅइड ग्रंथि से जुड़े  विकार (Parathyroid gland disorders)

हाइपोपैराथायराॅइडिज्म (Hypoparathyroidism)

पैराथायराॅइड टीटेनी (Parathyroid tetany)

यदि पैराथायराॅइड ग्रंथि पैराथार्मोन की पर्याप्त मात्रा से कम मात्राको स्त्रावित करती है, तो प्लाज्मा में असामान्य रूप से कैल्सियम आयन की सान्द्रता घटती है।

यह Ca2+ की कमी के कारण तंत्रिकाओं तथा पेशियों की उत्तेजनशीलता को बढ़ाता है, जो उद्दीपकों के उपयोग किये बिना विध्रुवीकरण करता है।

फलस्वरूप कंठ, चेहरे, हाथ तथा पैर की पेशियों में एंठन उत्पन्न होती है।

यह रोग पैराथायराॅइड टीटेनी कहलाता है।

यह पैराथायराॅइड की दूर्घटनाग्रस्त क्षति के कारण भी होता है।

Thyroid gland hindi

हाइपरथायराॅइडिज्म (Hyperthyroidism)

पैराथायराॅइड में ट्युमर पैराथार्मोन की अत्यधिक मात्रा स्त्रावित करता है, जो रक्त में अस्थि खनिजों के गमन में वृद्धि, अस्थियों की कोमलता, प्लाज्मा में कैल्सियम आयन की सान्द्रता में वृद्धि तथा वृक्क नलिकाओं व अन्य कोमल ऊत्तक में कैल्सियम का जमाव करता है।

यह ऑस्टाइटिस फाइब्रोसा सिस्टिका करता है।

Keywords :-

  • पैराथायराइड ग्रंथि के कार्य
  • पैराथाइरॉइड ग्रंथि in Hindi
  • Parathyroid gland
  • Parathyroid hormone
  • एड्रिनल ग्रंथि
  • Hyperparathyroidism
  • पैरा थायराइड ग्रंथि
  • Parathyroid gland in Hindi
  • Functions of Parathormone in Hindi
  • Parathyroid tetany in Hindi

इन्हें भो पढ़े

  1. प्रोटीन- प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक तथा चतुर्थ संरचना
  2. वसा या लिपिड – वर्गीकरण तथा कार्य (Lipid in Hindi)
  3. एंजाइम एवं एंजाइमों का वर्गीकरण (Enzymes and Classifications of Enzymes)

बाहरी कड़ियाँ

लेक्चर विडियो

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Shopping cart