श्वसन संदमक (Respiratory Inhibitors)

Respiratory Inhibitors in Hindi श्वसन संदमक

श्वसन संदमक (Respiratory Inhibitors)

वे रसायनिक पदार्थ श्वसन की प्रक्रिया उपापचय क्रिया में बाँधा उत्पन्न करते हैं और श्वसन की प्रक्रिया को रोकने है श्वसन संदमक कहलाते हैं। ये मुख्यतया माइटोकांड्रिया में होने वाली इलेक्ट्रान परिवहन श्रृंखला (Electron Transport Chain) के ब्लॉक करते है।

सायनाइड (CN) एजाइड (N3) श्वसन के प्रभावकारी संदमक है। यद्यपि पादपों में इन का प्रभाव कम होता है।

सायनाइड प्रतिरोधी श्वसन (Cyanide resistant respiration)

कुछ जीवों में श्वसन संदमक की उपस्थिति में सतत् रहता है। ऐसा सायनाइड प्रतिरोधी श्वसन (cyanide resistant respiration) कहलाता है।

सायनाइड प्रतिरोधी श्वसन में  जब भी साइटोक्रोम आॅक्सीडेज अवरूद्ध होता है तो माइटोकाॅन्ड्रिया में यूबीक्विनोन से फ्लेवोप्रोटीन में आॅक्सीडेज से आॅक्सीजन में इलेक्ट्राॅन के परिवहन होने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग होता है। जिस कारण से पादपों में श्वसन सतत् हो सकता है ।

NEET की पुस्तकें हिंदी में https://amzn.to/3eaYb3p प्राप्त करे

अन्य संदमक (Others)

एमाइटल, एंटीमाइसीन A , रोटेनाॅन, कार्बन मोनोऑक्साइड,हाइड्रोजन सल्फाइड बार्बिट्यूरेट्स, मैलोनेट 

 

संदमकों की क्रियाविधि (mechanism of inhibitors)

Amytal और rotenone दोनों कॉम्प्लेक्स I (NADH डिहाइड्रोजनेज) और CoQ के बीच इलेक्ट्रॉन के परिवहन को ब्लॉक करते हैं।

साइनाइड्स, सोडियम एज़ाइड्स और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) साइटोक्रोम ऑक्सीडेज में हिम समूहों में Fe+3 से जुड़कर इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला (ETC) को बाधित करते हैं। इस प्रकार, इलेक्ट्रॉनों के ऑक्सीजन में स्थानांतरण को रोकता है।

एंटीमाइसिन ए एक एंटीबायोटिक है जो CoQH2 से साइटोक्रोम सी रिडक्टेस (कॉम्प्लेक्स III) के स्तर पर इलेक्ट्रॉन प्रवाह में हस्तक्षेप करके इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला (ETC) को रोकता है।

  1. Three inhibitors of the respiratory chain – rotenone, antimycin A and cyanide
  2. five inhibitors of energy-transfer reactions- oligomycin, dicyclohexylcarbodiimide, aurovertin, atractyloside and Dio-9)
  3. two SH blocking agents – ethylmaleimide and mersalyl

इन्हें भी पढ़े

बाहरी कडीयाँ

ऑनलाइन लेक्चर विडीयों

Respiratory Inhibitors in Hindi श्वसन संदमक

Hamid Ali
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0
Shopping cart