
Ecosystem (पारितंत्र) Related Questions
Ecosystem (पारितंत्र) Related Questions
1. पारितंत्र या पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) किसे कहते हैं?
2. पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) के विभिन्न पहलुओं का नाम बताइए।
3. जैव मात्रा के उत्पादन की दर (Rate of Biomass Production) क्या कहलाती है?
4. उत्पादकता (Productivity) कितने प्रकार की होती है? नाम लिखिए।
5. सकल प्राथमिक उत्पादकता (Gross Primary Productivity – GPP) तथा शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता (Net Primary Productivity – NPP) में क्या अंतर होता है?
6. संपूर्ण जीव मंडल (Biosphere) की वार्षिक कुल प्राथमिक उत्पादकता (Annual Global Primary Productivity) का भार कार्बनिक तत्व (Organic Matter) के रूप में कितना आंका गया है?
7. अपघटन (Decomposition) के कितने चरण (Stages) होते हैं? नाम लिखिए।
8. निक्षालन (Leaching) किसे कहते हैं?
9. अपरद (Detritus) किसे कहते हैं?
10. आहार श्रृंखला (Food Chain) कितने प्रकार की होती है? नाम लिखिए।
11. स्थित शस्य (Standing Crop) या खड़ी फसल किसे कहते हैं?
12. उत्पादकता का मात्रक (Unit of Productivity) क्या है?
13. कौन सा पारिस्थितिक पिरामिड (Ecological Pyramid) सदैव सीधा बनता है?
14. एक घास मैदान (Grassland) का जैव संख्या (Number Pyramid) का पारिस्थितिक पिरामिड (Ecological Pyramid) कैसा बनता है?
15. एक वृक्ष (Tree) के जैव संख्या (Number Pyramid) का पारिस्थितिक पिरामिड (Ecological Pyramid) कैसा बनता है?
16. तालाब (Pond) की जैव मात्रा (Biomass) का पारिस्थितिक पिरामिड (Ecological Pyramid) कैसा बनता है?
17. अपरादहारी (Detritivores) किसे कहते हैं? इसका एक उदाहरण भी बताइए।
18. पोषण स्तर (Trophic Level) को परिभाषित कीजिए।
19. जब ऊर्जा का प्रवाह (Energy Flow) एक पोषण स्तर (Trophic Level) से दूसरे पोषण स्तर में होता है, तो कितने प्रतिशत ऊर्जा में कमी आती है?
20. समुद्र (Ocean) में जैव मात्रा (Biomass) के पारिस्थितिक पिरामिड (Ecological Pyramid) प्रायः उल्टे होते हैं, क्यों?
21. सूर्य (Sun) से आने वाली कुल सौर ऊर्जा (Total Solar Energy) का कितना प्रतिशत प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) में काम आता है?
22. यदि अपरद (Detritus) में काइटिन (Chitin) एवं लिग्निन (Lignin) की मात्रा अधिक होती है, तो अपघटन (Decomposition) की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
23. यदि अपरद (Detritus) में जल विलेय तत्व (Water Soluble Substances) तथा नाइट्रोजन (Nitrogen) की मात्रा अधिक होती है, तो अपघटन (Decomposition) की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
24. जीवाणुओं (Bacteria) व कवकों (Fungi) द्वारा अपरदों (Detritus) को सरल कार्बनिक तत्वों (Simple Organic Substances) में तोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
25. ह्युमस (Humus) किसे कहते हैं?
Ecosystem (पारितंत्र) Related Questions