Class 10th Chapter 1 Chemical Reaction & Chemical Equation

Class 10th Chapter 1 Chemical Reaction & Chemical Equation Questions in Hindi

Q.1 निम्नलिखित स्थिति में क्या होता है संतुलित अभिक्रिया लिखिएँ

What happens in the following situation Write a balanced reaction →

1. विरंजक चूर्ण को वायु में खुला रखा जाता है।

Bleaching powder is kept open in the air.

 

CaOCl2 + CO2 → CaCO3 + Cl2

संतुलित अभिक्रिया – CaOCl2 + CO2 → CaCO3 + Cl2

  1. कॉपर सल्फेट के क्रिस्टल को गर्म किया जाता है।

The crystals of copper sulfate are heated.

CuSO4 → CuO + SO2 + O2

संतुलित अभिक्रिया –  2CuSO4 → 2CuO + 2SO2 + O2

  1. क्लोरीन गैस को शुष्क बुझे चूने में से प्रवाहित किया जाता है।

Chlorine gas is passed through dry slaked lime.

Ca(OH)2 + Cl2 → CaOCl2 + H2O

संतुलित अभिक्रिया – Ca(OH)2 + Cl2 → CaOCl2 + H2O

 

  1. चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित की जाती है।

Carbon dioxide gas is passed through lime water.

Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O

संतुलित अभिक्रिया – Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O

 

  1. जिंक के दानों के साथ सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन गर्म किया जाता है।

Sodium hydroxide solution with zinc granules is heated.

Zn + NaOH → Na2ZnO2 + H2O

संतुलित अभिक्रिया – Zn + NaOH → Na2ZnO2 + H2O

 

  1. कॉपर की कील को जिंक सल्फेट के विलियन में डुबोकर रखा जाता है।

A copper nail is dipped in a solution of zinc sulphate.

Cu + ZnSO4 → अभिक्रिया नहीं होती क्योकिं जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

The reaction does not take place because zinc is more reactive

 

  1. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलियन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है।

An electric current is passed through an aqueous solution of sodium chloride.

Nacl → Na + Cl2

संतुलित अभिक्रिया – 2Nacl → 2Na + Cl2

 

8.मैग्नीशियम के रिबन को जलाया जाता है।

Magnesium ribbon is brunt.

Mg + O2 → MgO

संतुलित अभिक्रिया – 2Mg + O2 → 2MgO

 

  1. बिना बुझे चूने को जल में डाला जाता है।

Quick lime is put in water.

CaO + H2O → Ca(OH)2

संतुलित अभिक्रिया – CaO + H2O → Ca(OH)2

 

  1. हरे रंग के फेरस सल्फेट के क्रिस्टल को गर्म किया जाता है।

Green colored ferrous sulphate crystals are heated.

FeSO4 → Fe2O3 + SO2 + SO3

संतुलित अभिक्रिया – 2FeSO4 → Fe2O3 + SO2 + SO3

 

  1. लेड नाइट्रेट के चूर्ण को गर्म किया जाता है।

Lead nitrate powder is heated.

2Pb(NO3)2 → 2PbO + 4NO2 + O2

संतुलित अभिक्रिया –

 

  1. सिल्वर ब्रोमाइड को सूर्य के प्रकाश में रखा जाता है।

Silver bromide is exposed to sunlight.

AgBr → Ag + Br2

संतुलित अभिक्रिया – 2AgBr → 2Ag + Br2

 

  1. बेरियम हाइड्रोक्साइड को अमोनियम क्लोराइड में डाला जाता है।

Barium hydroxide is added to ammonium chloride.

Ba(OH)2 + NH4Cl → BaCl2 + NH4OH

संतुलित अभिक्रिया – Ba(OH)2 + 2NH4Cl → BaCl2 + 2NH4OH

  1. लेड नाइट्रेट तथा पोटेशियम आयोडाइड के विलियन को मिश्रित किया जाता है।

A solution of lead nitrate and potassium iodide is mixed.

Pb(NO3)2 + KI → PbI2 + KNO3

संतुलित अभिक्रिया – Pb(NO3)2 + 2KI → PbI2 + 2KNO3

 

  1. सोडियम सल्फेट तथा बेरियम क्लोराइड को मिलाया जाता है।

Sodium sulphate and barium chloride are mixed.

Na2SO4 + BaCl2 → NaCl + BaSO4

संतुलित अभिक्रिया – Na2SO4 + BaCl2 → 2NaCl + BaSO4

 

  1. हाइड्रोजन सल्फाइड का वायु में दहन किया जाता है।

Hydrogen sulfide is combusted in air.

H2S + O2 → H2O + SO2

संतुलित अभिक्रिया – 2H2S + 3O2 → 2H2O + 2SO2

 

  1. एलुमिनियम सल्फेट को बेरियम क्लोराइड से मिश्रित किया जाता है।

Aluminum sulphate is mixed with barium chloride.

Al2 (SO4)3 + BaCl2 → BaSO4 + AlCl3

संतुलित अभिक्रिया – Al2 (SO4)3 + 3BaCl2 → 3BaSO4 + 2AlCl3

 

  1. पोटेशियम धातु को जल में डाला जाता है।

Potassium metal is added to water.

2K + 2H2O → 2KOH + H2

संतुलित अभिक्रिया – 2K + 2H2O → 2KOH + H2

  1. नाइट्रोजन गैस में हाइड्रोजन गैस प्रवाहित की जाती है।

Hydrogen gas is passed into nitrogen gas.

H2 + N2 → NH3

संतुलित अभिक्रिया – 3H2 + N2 → 2NH3

Q. 2 निम्नलिखित की संक्षिप्त परिभाषा लिखिए तथा प्रत्येक के दो दो उदाहरण लिखिए

Write a brief definition of the following and give two examples of each

  1. अवक्षेपण अभिक्रिया (precipitation reaction)
  2. संयोजन अभिक्रिया (combination reaction)
  3. वियोजन अभिक्रिया (dissociation reaction)
  4. विस्थापन अभिक्रिया (displacement reaction)
  5. द्विविस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)

Q.3 निम्नलिखित में दो-दो अंतर बताइए तथा उदाहरण भी दीजिए

State two differences between the following and also give examples.

  1. ऊष्माक्षेपी और ऊष्माशोषी अभिक्रिया (exothermic and endothermic reactions)
  2. ऑक्सीकरण तथा अपचयन (oxidation and reduction)

 

 

इन्हें भी पढ़ें

रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार तथा रेडोक्स अभिक्रिया

 

बाहरी कड़ियां

How to choose the right keywords for SEO

 

ऑनलाइन लेक्चर वीडियो

 

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Shopping cart