अधिगम वक्र एवं इसके प्रकार

अधिगम वक्र (Learning Curve)

अधिगम वक्र एवं इसके प्रकार  (Learning Curve in hindi) Psychology in Hindi,

अधिगम वक्र (Learning Curve)

सीखने का जब समय के साथ वक्र बनाया जाए तो इसे अधिगम वक्र (Learning Curve) कहते है। इसके द्वारा सीखने की दर ज्ञात की जा सकती है। सीखने के ये वक्र चार प्रकार के होते हैं-

  1. सरल रेखीय वक्र (Simple Linear Learning Curve)
  2. उन्नतोदर वक्र (Diminishing Return Learning Curve)
  3. नत्तोदर वक्र (Increasing-Return Learning Curve)
  4. मिश्रित वक्र (Mixed  Learning Curve)

 

सरल रेखीय अधिगम वक्र (Simple Linear Learning Curve)

अधिगम की दर तथा अधिगम को सीखने में लगाया गया समय दोनों निश्चित अनुपात में होते है।

अधिगम वक्र (Learning Curve)

 

इस प्रकार के अधिगम में अधिगम की दर तथा समय का वक्र सरल रेखा में प्राप्त होता है। परंतु ऐसा वक्र कर सामान्यतः संभव नहीं है। क्योंकि मनुष्य केर सीखने की दर समय के साथ एकसमान नहीं रहती। इसमें उतार चढा‌व होता रहता है।

 

उन्नतोदर वक्र (Diminishing Return Learning Curve)

यदि अधिगम में लिया गया समय कम तथा अधिगम की दर अधिक हो तो उन्नतोदर वक्र कर प्राप्त होता है। जिसमें प्रारंभिक समय में अधिगम दर अधिक होती है। परंतु समय बढ़ने के साथ-साथ यह स्थिर हो जाती है।

 

अधिगम वक्र (Learning Curve)

इस प्रकार के अधिगम में अधि गम की दर तथा समय का वक्र अतिपरवलय (Hyperbola) प्राप्त होता है। प्रारम्भ में ये तेजी से बढ़ता है। फिर धीरे होकर स्थिर हो जाता है।

 

नत्तोदर वक्र (Increasing-Return Learning Curve)

अधिगम में लिया गया समय अधिक तथा अधिगम की दर कम हो तो नत्तोदर वक्र कर प्राप्त होता है। नत्तोदर वक्र में प्रारंभ में अधिगमकी दर कम होती है। परंतु समय बढ़ने के साथ-साथ अधिगम की दर अधिक होती जाती है।

अधिगम वक्र (Learning Curve)

इस प्रकार के लर्निंग में अधि गम की दर तथा समय का वक्र J आकार का प्राप्त होता है। यह सर्वश्रेष्ठ अधि गम वक्र है।

 

मिश्रित वक्र (Mixed  Learning Curve)

यह उन्नतोदर वक्र तथा नत्तोदर वक्र का मिश्रित रूप है।

 

अधिगम वक्र (Learning Curve)

इस प्रकार के सीखने में अधिगम की दर तथा समय का वक्र (Graph) S आकार का प्राप्त होता है। लेकिन ऐसा सामान्यतः संभव नहीं है। क्योंकि मानव जीवन की हर अवस्था में कुछ ना कुछ सीखता रहता है। इसका प्रारम्भ धीरे, मध्य काल तेजी से तथा अंत में यह स्थिर हो जाता है।

 

इन्हें भी पढ़ें

  1. मनोविज्ञान की परिभाषा एवं विकास (Definition of psychology and development)
  2. शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषाएं, प्रकृति तथा विशेषताएँ (Definition, nature and specificity of educational psychology)
  3. अधिगम का अर्थ एवं विशेषताएँ (Meaning of Learning in Psychology and its specificity)
  4. अधिगम के प्रकार (Types of Learning)
  5. अधिगम स्थानांतरण (Transfer of Learning)
  6. पुष्प शारीरिक एवं आकरिकी (Flower anatomy and morphology)
  7. पादपों में द्वितीयक वृद्धि (Secondary Growths in Plants)

बाहरी कड़ियां

ऑनलाइन लेक्चर वीडियो

[rh_get_post_thumbnails video=1 height=200 justify=1]


If you like this post and want to help us then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, Blogger etc.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top