भौतिकी की शाखाएँ (Branches of physics)

SaveSavedRemoved 18
Deal Score+9
Deal Score+9

भौतिकी की शाखाएँ (Branches of physics in Hindi)

इस लेख में हम भौतिक विज्ञान की परिभाषा तथा भौतिकी की विभिन्न प्रकार की शाखाओं का अध्ययन करेंगे।

भौतिकी की परिभाषा (Definition of physics)

भौतिकी का अंग्रेजी शब्द physics ग्रीक भाषा के फ्यूसिका (Phusika) शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ प्रकृति या प्राकृतिक होता है।

विज्ञान वह शाखा है जिसमें प्रकृति में घटित होने वाली घटनाओं, कणों तथा विभिन्न प्रकार की ऊर्जाओं का अध्ययन तथा उसकी व्याख्या की जाती है।

भौतिकी की शाखाएँ (Branches of physics)

भौतिक विज्ञान मुख्य रूप से दो भागों में बाँटा गया है। जो निम्न है –

  1. चिरसम्मत भौतिकी (classical physics)
  2. आधुनिक भौतिकी (modern physics)

 

चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics)

1900 ई. तक यानि 20 वी सदी तक की भौतिकी को चिरसम्मत भौतिकी कहा जाता है।

चिरसम्मत भौतिकी में निम्न शाखाएँ आती है –

यांत्रिकी (Mechanics)

इस शाखा में वस्तुओं पर आरोपित होने वाले बल (Force) तथा वस्तुओं की गति (Velocity) का अध्ययन किया जाता है।

उष्मागतिकी (Thermodynamics)

इसमें ऊष्मा (Heat), ताप (Temperature) तथा ऊर्जा (Energy) के विभिन्न प्रकार में आपस में सम्बन्ध तथा ऊष्मा (Heat), ताप (Temperature) एवं सूक्ष्म कणों से बने निकाय आदि का अध्ययन किया जाता है।

प्रकाशिकी (Optics)

इस शाखा में प्रकाश की प्रकृति (Nature of light) , प्रकाश के गुण (Properties of light) और प्रकाश से सम्बन्धित सभी घटनाओं (परावर्तन तथा अपवर्तन Reflection and Refraction) आदि का अध्ययन किया जाता है।

विद्युत चुम्बकत्व (Electromagnetic)

आवेशित कणों (Charged Particles) तथा वस्तुओं में विद्युत चुम्बकत्व (Electromagnetism) , चुम्बकीय तरंगे (Magnetic waves), चुम्बकीय प्रभाव (Magnetic effect) आदि का अध्ययन किया जाता है।

ध्वनि विज्ञान (Acoustics)

इसमें ध्वनी की प्रकृति (Nature of sound), ध्वनी तरंगों (Sound waves), ध्वनि के गुणों (Properties of sound) का अध्ययन किया जाता है।

चिरसम्मत तरंग यांत्रिकी (Classical wave Mechanics)

चिरसम्मत भौतिकी की इस शाखा में प्रगामी तथा अप्रगामी तरंगों (Progressive and backward waves) का अध्ययन किया जाता है।

 

भौतिकी की शाखाएँ (Branches of physics in Hindi)

आधुनिक भौतिकी (Modern Physics)

भौतिकी की इस शाखा में कणों तथा ऊर्जा के व्यवहार (Behavior of particles and energy) का अध्ययन किया जाता है।

इसमें बहुत ही छोटे स्केल पर भी इनका अध्ययन आसानी से व स्वच्छता से किया जा सकता है।

आधुनिक भौतिकी (Modern Physics) की शाखाएँ निम्न प्रकार है –

आपेक्षिक भौतिकी (Relativity)

भौतिकी की इस शाखा में प्रकाश के वेग (Velocity of light) के लगभग बराबर गति से गतिमान कणों यानि पिण्डों का अध्ययन किया जाता है।

क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics)

इसमें बहुत कम ऊर्जा स्तरों का (Low energy levels) , प्रकाश तथा कणों की द्वेत प्रकृति (Dual nature of light and particles) से जुड़े सिद्धांत आदि का अध्ययन किया जाता है।

परमाणु भौतिकी (Atomic Physics)

इस शाखा में परमाणु की संरचना (Structure of atom), परमाणु में इलेक्ट्रान की व्यवस्था (arrangement of electron in atom), परमाणु का आकर (size of atom) आदि का अध्ययन किया जाता है।

नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics)

इस शाखा में परमाणु के नाभिक की स्थिति तथा गुणों (Position and properties of nucleus) का अध्ययन किया जाता है।

 

भौतिक विज्ञान की अन्य शाखाएं-

  1. ठोस अवस्था भौतिकी (Solid State Physics)
  2. प्लाज्मा भौतिकी (Plasma Physics)
  3. म्ध्याकार भौतिकी (Mesoscopic Physics)
  4. ब्रह्माण्डिकी या ब्रह्माण्ड विज्ञान (Cosmology)
  5. उच्च ऊर्जा भौतिकी (High energy physics)
  6. इलेक्ट्रोनिकी (Electronics)
  7. जैव भौतिकी (Bio Physics)
  8. रासायनिक भौतिकी (Chemical Physics)
  9. भू भौतिकी (Geo Physics

 

भौतिकी की विशेषताएँ

  • विज्ञान आधारभूत विज्ञान होता है।
  • किसी देश का तकनीकी विकास भौतिकी पर आधारित होता है।
  • यह अभियांत्रिकी (Engineering) तथा प्रोद्योघिकी (Technology) का जन्म दाता है।
  • न्यूटन और आइंस्टाइन को भौतिकी का जनक (Father of physics) कहा जाता है।

इन्हें भी पढ़े

बाहरी कड़ियाँ

aliseotools.com

Free PDF Download

भौतिकी की शाखाएँ (Branches of physics in Hindi)

लेक्चर विडियो

 

ऑनलाइन टेस्ट

[wp_quiz_pro id=”16412″]

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Compare items
  • Cameras (0)
  • Phones (0)
Compare