बुद्धि लब्धि एवं बुद्धि परीक्षण

बुद्धि लब्धि एवं बुद्धि परीक्षण

बुद्धि परीक्षण का उपयोग बुद्धि को मापने में किया जाता है। इसे बुद्धिमापनी भी कहा जाता है। बुद्धि परीक्षण का जनक (Father of intelligence test) बिने को कहा जाता है।

विलियम वुन्ट ने जर्मनी के लिपजिंग शहर में प्रयोगशाला स्थापित करके यंत्रो की सहायता से बुद्धि का मापन शुरू किया।

मानसिक आयु

यह बालक की बुद्धि से संबंधित एक अवधारणा है। जो किसी विशिष्ट व्यक्ति, एक विशिष्ट आयु में, बौद्धिक रूप से प्रदर्शन करता है।  इसका विचार 1908 में अल्फ्रेड बिने दे दिया था।

शारीरिक आयु

यह किसी व्यक्ति के जीवित रहने के वर्षों की संख्या है। इसे कालानुक्रमिक आयु भी कहा जा सकता है।

बुद्धि लब्धि

मानसिक आयु (Mental age) व शारीरिक आयु (Chronological age) में अनुपात को बुद्धि लब्धि (intelligence quotient) सूत्र कहा जाता है जिसे कहा जाता है। इसके अनुसार-

बुद्धि लब्धि = मानसिक आयु / शारीरिक आयु 

IQ = M.A. / C.A.

1913 में यह सूत्र स्टर्न व कुल्ह्मान द्वारा दिया गया इसलिए इसे स्टर्न व कुल्ह्मान बुद्धि लब्धि सूत्र कहा जाता है।

IQ का पूरा नाम Intelligence Quotient (इंटेलिजेंस क्युसेंट) है। (Full form of IQ is Intelligence Quotient)

बिने-साइमन बुद्धि परिक्षण (Binet Simon Intelligence Test)

1905 में बिने तथा थियोडोर साइमन ने Intelligence का मापन करने के लिए 54 प्रश्नों का बुद्धिमापनी तैयार की जिसे बिने साइमन बुद्धि परिक्षण कहते है। इसमें 1911 में संशोधन किया गया।

स्टैनफोर्ड बिने साइमन परिक्षण (Stanford Binet Simon Intelligence Test)

1916 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टरमन ने बिने साइमन बुद्धि मापनी में संशोधन किया जिसे स्टैनफोर्ड बिने साइमन बुद्धिमापनी (Stanford Binet Simon Intelligence Scale) कहा जाता है इसमें प्रश्नावलियों की संख्या 90 है। स्टैनफोर्ड ने बुद्धि लब्धि का सूत्र निम्न प्रकार दिया-

बुद्धि लब्धि = मानसिक आयु / शारीरिक आयु X 100

IQ = M.A. / C.A. X 100

उपरोक्त सूत्र को टर्मन बुद्धि लब्धि सूत्र भी कहा जाता है।

वेश्लर बुद्धि परिक्षण (Wechsler Intelligence Test)

अमेरिकी मनोवैज्ञानिक डेविड वेश्लर ने स्टैनफोर्ड-बिनेट परीक्षण के परिवर्तन करके नई बुद्धिमापनी बनाई। बिनेट की तरह, वेश्लर का मानना ​​था कि बुद्धिमत्ता में विभिन्न मानसिक क्षमताओं का समावेश होता है।

बुद्धिलब्धि का वर्गीकरण

लुईस टर्मन (Lewis terman) के द्वारा किया गया IQ वर्गीकरण

बुद्धिलब्धि स्थिति
25 से कम महामुर्ख या जड़ बुद्धि (Idiots)
25-49 मूढ़ (Imbecile)
50-69 मुर्ख (Moron)
70-79 मंद बुद्धि (Feeble Minded)
80-89 सुस्त बुद्धि (Dull)
90-109 सामान्य बुद्धि (Average)
110-119 सामान्य या औसत

से अधिक (Above Average)

120-139 श्रेष्ट बुद्धि (Superior)
140 से अधिक प्रतिभाशाली (Genious)

 

भारत में बुद्धिलब्धि पर अध्ययन

1922 में लाहौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी एचराइज ने स्टैनफोर्ड बिने-साइमन बुद्धि मापनी का रूपांतरण भारतीय लहजे में पंजाबी तथा उर्दू भाषा में किया।

हिंदी में अनुवाद M. S.  मुहसीन द्वारा सन् 1930 में इसका किया गया।

 

इन्हें भी पढ़े

 

बाहरी कड़ियाँ

ऑनलाइन टेस्ट

1 Comment

Leave a reply

Aliscience
Logo
Shopping cart