खनिज एवं अयस्क

Deal Score+2
Deal Score+2

खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores)

तत्वों की प्राप्ति भूपर्पटी का प्रमुख स्रोत (earth crust ) है। इसमें अधातुओं में आक्सीजन तथा धातुओं में ऐलुमिनियम सर्वाधिक मात्रा में पाये जाते है। धातुएँ प्रकृति में दो रूपों में मिलती हैं-

1. मुक्त अवस्था में (Elemental State)

सक्रियता श्रेणी में नीचे की ओर आने वाली कम क्रियाशील धातुएँ प्रकृति में मुक्त अवस्था (native or elemental state) में पायी जाती है। ये सभी तत्व प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाये जाते है। जैसे– सोना , चाँदी, प्लेटिनम आदि।

2 संयुक्त अवस्था में (Combined State)

अधिकांश धातुएँ सक्रिय होने के कारण अन्य तत्वों के साथ संयुक्त अवस्था (combined state) में यौगिकों के रूप में पायी जाती है। जैसे- सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि।

 

खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores)

भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्व जिनकों खनन द्वारा प्राप्त कर सकते है। खनिज (minerals) कहलाते है।

ऐसे खनिज जिनसें धातुएँ आसानी से कम लागत में प्राप्त की जा सकती है अयस्क (ores) कहलाते है।

 

अयस्कों के प्रकार (Types of ores)

प्रकृति में प्राप्ति के तरीके आधार पर धातुओं में प्रमुख अयस्क निम्नानुसार हैं

1. ऑक्साइड अयस्क

धातुएँ जैसे लोहा, एल्युमीनियम, मेंगनिज, जिंक, तांबा आदि ऑक्सीजन के प्रति विशेष स्नेह होता है अतः ये धातुएँ ऑक्साइड अयस्कों के रूप में पीई जाती हैं।  उदाहरण – हेमाटाइट (Fe2O3), जिंकाइट (ZnO) बॉक्साइट  (Al2O3.2H2O), पायरोलूसाइट (MnO2) आदि।

2. सल्फाइड अयस्क

अनेक धातुएँ सल्फर यौगिकों से क्रिया करके सल्फाइड अयस्कों के रूप में पायी जाती हैं ।

उदाहरण – कापर पाइराइटीज (CuFeS2) , आयरन पाइराइटीज (FeS2), गेलेना (PbS), जिंकब्लेन्ड (Zns ) आदि ।

3.कार्बोनेट अयस्क

धातुओं के ऑक्साइड और हाइड्रोक्साइड यौगिक वायु में उपस्थित कार्बनडाइऑक्साइड से क्रिया करके कार्बोनेट अयस्क बनाते है।

उदाहरण– डोलोमाइट(MgCO3.CaCO3), मेलेकाइट ग्रीन [CuCO3.Cu(OH)2 ], केलामिन (ZnCO3),   सीडराइट (FeCO3) आदि।

4.सल्फेट अयस्क

कुछ धातुओं जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, स्ट्रोंशियम लेड आदि के सल्फाइड यौगिक वायुमण्डलीय ऑक्सीजन से क्रिया करके सल्फेट अयस्क बनाते है। आदि धातुएँ सल्फेट के रूप में मिलती हैं ।

उदाहरण –एप्समाइट या एप्सम लवण (MgSO4.7H2O)) जिप्सम (CaSO4.2H2O) सेलेस्टाइन (SrSO4) एंगलीसाएट (PbSO4) आदि।

5. हैलाइड अयस्क

सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि धातु के हैलाइड पृथ्वीतल पर या समुद्र के जल में पाये जाते हैं। परन्तु हैलाइड के रूप में कम ही धातु मिलती हैं ।

उदाहरण – हार्नसिल्वर (AgCl) , फ्लुओरस्पार (CaF2) , खनिज लवण (NaCl), क्रायोलाइट (AlF3.3NaF) आदि।

6. सिलिकेट अयस्क

लिथियम, बेरिलियम, मैग्नीशियम, एल्युमीनियम आदि धातुएँ सिलिकेट अयस्कों के रूप में पियी जाती हैं ।

उदाहरण – बेरिल (3BeO.Al2O3.6SiO2) टेल्क (3MgO.4SiO2.2H2O), स्पोडूमिन [LiAl(SiO3)2] ,  केओलिन या चीनी मिटटी (Al2O3.2SiO2.2H2O) आदि ।

 

विभिन्न प्रकार के अयस्कों के नाम (Name of Different Types of Ores)

एल्युमीनियमबॉक्साइटAl2O3.2H2O
क्रायोलाइटNa3AlF6
कोरन्डमAl2O3
जिंकजिंक ब्लेंडZnS
कैलेमाइनZnCO3
जिंकाइटZnO
लोहाहेमेटाइटFeO3
मैग्नेटाइटFe3O4
आयरन पाइराइटीजFeS2
तांबामैलाकाइटCuCO3.Cu(OH)2
कैलोपाइराइट या कॉपर पाइराइटीजCuFeS2
कॉपर ग्लांसCu2S
सोडियमखनिज नमकNaCl
सोडियम कार्बोनेटNa2Co3
पोटैशियमकेरनालाइटKCl.MgCl2.6H2
साल्ट पीटरNa2Co3
लेडएंगलीसाइटPbCl2
गैलेनाPbS
टिनटिन पाइराइटीजCu2FeSnS4
केस्सिटेराइटSnO2
चाँदीसिल्वर ग्लांसAg2S

Keywords खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores in Hindi) खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores Hindi)


मोबाइल से संबंधित ब्लॉग – Click here

वेबसाइट कैसे बनाए यहा सीखिए- Click here

Our other website – PCB


If you like this post and want to help us then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.

 

1 Comment
  1. […] से निकले अयस्क के बड़े–बड़े टुकड़ों को पीसकर चूर्ण […]

    Leave a reply

    Aliscience
    Logo
    Compare items
    • Cameras (0)
    • Phones (0)
    Compare