खनिज एवं अयस्क

खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores)

तत्वों की प्राप्ति भूपर्पटी का प्रमुख स्रोत (earth crust ) है। इसमें अधातुओं में आक्सीजन तथा धातुओं में ऐलुमिनियम सर्वाधिक मात्रा में पाये जाते है। धातुएँ प्रकृति में दो रूपों में मिलती हैं-

1. मुक्त अवस्था में (Elemental State)

सक्रियता श्रेणी में नीचे की ओर आने वाली कम क्रियाशील धातुएँ प्रकृति में मुक्त अवस्था (native or elemental state) में पायी जाती है। ये सभी तत्व प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाये जाते है। जैसे– सोना , चाँदी, प्लेटिनम आदि।

2 संयुक्त अवस्था में (Combined State)

अधिकांश धातुएँ सक्रिय होने के कारण अन्य तत्वों के साथ संयुक्त अवस्था (combined state) में यौगिकों के रूप में पायी जाती है। जैसे- सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि।

 

खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores)

भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्व जिनकों खनन द्वारा प्राप्त कर सकते है। खनिज (minerals) कहलाते है।

ऐसे खनिज जिनसें धातुएँ आसानी से कम लागत में प्राप्त की जा सकती है अयस्क (ores) कहलाते है।

 

अयस्कों के प्रकार (Types of ores)

प्रकृति में प्राप्ति के तरीके आधार पर धातुओं में प्रमुख अयस्क निम्नानुसार हैं

1. ऑक्साइड अयस्क

धातुएँ जैसे लोहा, एल्युमीनियम, मेंगनिज, जिंक, तांबा आदि ऑक्सीजन के प्रति विशेष स्नेह होता है अतः ये धातुएँ ऑक्साइड अयस्कों के रूप में पीई जाती हैं।  उदाहरण – हेमाटाइट (Fe2O3), जिंकाइट (ZnO) बॉक्साइट  (Al2O3.2H2O), पायरोलूसाइट (MnO2) आदि।

2. सल्फाइड अयस्क

अनेक धातुएँ सल्फर यौगिकों से क्रिया करके सल्फाइड अयस्कों के रूप में पायी जाती हैं ।

उदाहरण – कापर पाइराइटीज (CuFeS2) , आयरन पाइराइटीज (FeS2), गेलेना (PbS), जिंकब्लेन्ड (Zns ) आदि ।

3.कार्बोनेट अयस्क

धातुओं के ऑक्साइड और हाइड्रोक्साइड यौगिक वायु में उपस्थित कार्बनडाइऑक्साइड से क्रिया करके कार्बोनेट अयस्क बनाते है।

उदाहरण– डोलोमाइट(MgCO3.CaCO3), मेलेकाइट ग्रीन [CuCO3.Cu(OH)2 ], केलामिन (ZnCO3),   सीडराइट (FeCO3) आदि।

4.सल्फेट अयस्क

कुछ धातुओं जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, स्ट्रोंशियम लेड आदि के सल्फाइड यौगिक वायुमण्डलीय ऑक्सीजन से क्रिया करके सल्फेट अयस्क बनाते है। आदि धातुएँ सल्फेट के रूप में मिलती हैं ।

उदाहरण –एप्समाइट या एप्सम लवण (MgSO4.7H2O)) जिप्सम (CaSO4.2H2O) सेलेस्टाइन (SrSO4) एंगलीसाएट (PbSO4) आदि।

5. हैलाइड अयस्क

सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि धातु के हैलाइड पृथ्वीतल पर या समुद्र के जल में पाये जाते हैं। परन्तु हैलाइड के रूप में कम ही धातु मिलती हैं ।

उदाहरण – हार्नसिल्वर (AgCl) , फ्लुओरस्पार (CaF2) , खनिज लवण (NaCl), क्रायोलाइट (AlF3.3NaF) आदि।

6. सिलिकेट अयस्क

लिथियम, बेरिलियम, मैग्नीशियम, एल्युमीनियम आदि धातुएँ सिलिकेट अयस्कों के रूप में पियी जाती हैं ।

उदाहरण – बेरिल (3BeO.Al2O3.6SiO2) टेल्क (3MgO.4SiO2.2H2O), स्पोडूमिन [LiAl(SiO3)2] ,  केओलिन या चीनी मिटटी (Al2O3.2SiO2.2H2O) आदि ।

 

विभिन्न प्रकार के अयस्कों के नाम (Name of Different Types of Ores)

एल्युमीनियम बॉक्साइट Al2O3.2H2O
क्रायोलाइट Na3AlF6
कोरन्डम Al2O3
जिंक जिंक ब्लेंड ZnS
कैलेमाइन ZnCO3
जिंकाइट ZnO
लोहा हेमेटाइट FeO3
मैग्नेटाइट Fe3O4
आयरन पाइराइटीज FeS2
तांबा मैलाकाइट CuCO3.Cu(OH)2
कैलोपाइराइट या कॉपर पाइराइटीज CuFeS2
कॉपर ग्लांस Cu2S
सोडियम खनिज नमक NaCl
सोडियम कार्बोनेट Na2Co3
पोटैशियम केरनालाइट KCl.MgCl2.6H2
साल्ट पीटर Na2Co3
लेड एंगलीसाइट PbCl2
गैलेना PbS
टिन टिन पाइराइटीज Cu2FeSnS4
केस्सिटेराइट SnO2
चाँदी सिल्वर ग्लांस Ag2S

Keywords खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores in Hindi) खनिज एवं अयस्क (Minerals and Ores Hindi)


मोबाइल से संबंधित ब्लॉग – Click here

वेबसाइट कैसे बनाए यहा सीखिए- Click here

Our other website – PCB


If you like this post and want to help us then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.

 

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Shopping cart