वर्ग एवीज

SaveSavedRemoved 5
Deal Score+5
Deal Score+5

वर्ग एवीज (Class Aves- Know what is bird)

ये टेट्रापोडा (Tetrapoda) होते है। लेकिन इनके अग्रपाद (Fore limb) पंखों में रूपांतरित होते है। पक्षियों के अध्ययन को ओर्निथोलोजी (Ornithology) कहते है।

भारत के डॉ. सलीम अली को पक्षी वैज्ञानिक कहा जाता है। जिन्होंने अपनी आत्मकथा “ The fall of a sperrow” लिखी थी।

 

वर्ग एवीज के सामान्य लक्षण (Common Charateritics of Class Aves)

इनके शरीर पर परों (Feathers) का आवरण पाया जाता है। जिसे प्लुमेज (Plumage) कहते है।

इनके अग्रपाद (Fore limb) पंखों में रूपांतरित होते है। तथा पश्च पाद (Hind limb) पर शल्क पाये जाते है।

पश्च पाद (Hind limb) में नखरयुक्त (Nailed) चार अंगुलियाँ होती है।

इनका शरीर धारा रेखित (stream lined) होता है। जो सिर (Head), गर्दन(Neck), धड (Trunk) तथा पूंछ (Tail) में विभक्त होता है।

इनका मुख दांतविहीन चोंच में रूपांतरित होता है।

इनकी त्वचा शुष्क (Dry skin) तथा ग्रथिविहीन होती है। इनकी त्वचा में केवल तेल ग्रंथियां (Sweat gland) होती है। जिसे प्रीनिंग ग्रंथियाँ (Preen gland) कहते है।

इनकी ग्रसिका में अन्नपुट (Crop) तथा आमाशय में गिजार्ड (Gizzard) पायी जाती है।

पक्षियों की श्वास नली के आधार में ध्वनि कोष (Voice box) या सिरिंक्स (Syrinx) पाये जाते है।

इनका हृदय चार कोष्ठकों (Four chambered heart) में विभक्त होता है। जिसमें दो आलिन्द (Atrium) तथा दो निलय (Ventricular) पाये जाते है।

इनके फेफड़े स्पंजी, अप्रसारी तथा वायुकोष (Air blabber) युक्त होते है।

इनकी RBC केन्द्रक युक्त तथा अंडाकार होता है।

इनके वृक्क मेटानेफ्रिक होते है। मूत्राशय अनुपस्थित होता है।

ये युरिकोटेलिक (Urecotelic) होते है।

ये समतापी (Homothermic) होते है। यानि इनके शरीर का तापमान स्थिर होता है।


Keywords –  वर्ग एवीज (Class Aves – Know What is bird)


सिर पर एक जोड़ी पार्श्व नेत्र स्थित होते है। बाह्य कर्ण में छिद्र होता है।

इनमें बारह जोड़ी कपालिय तंत्रिकाएँ पायी जाती है।

इनकी पुच्छ कशेरुक जुड़कर पाइगोस्टाइल (Pygostyle) बनाते है।

इनके कपाल में केवल एक ही ऑक्सीपीटल कोन्डाइल (Occipital Condyle) पाया जाता है।

इनकी स्टर्नम बड़ी तथा नौतल (Keel) होती है। जिससे उड़न पेशियाँ जुडी रहती है।

इनका अन्तःकंकाल अस्थियों (Bony endoskeleton) का बना होता है।  इनकी हड्डियाँ हल्की, खोंखली तथा वातिल (Pneumatic) होती है।

इनकी क्लेविकल तथा अन्तर क्लेविकल अस्थियाँ (Inter clavicle bone) जुड़कर फर्कुला अस्थि (Fercula bone) बनाती है।

 

ये एकलिंगी (Unisexual), निषेचन आंतरिक (Internal Fertilization), परिवर्धन प्रत्यक्ष (Direct development) होता है।

इनमें अंशभंजी विबाभ विदलन (Complete discoidal cleavage) होता है।  इनके अन्डे अतिपीतकी होते है।

वर्ग एवीज (Class Aves- Know what is bird)


Keywords –  वर्ग एवीज (Class Aves – Know What is bird)


वर्ग एवीज का वर्गीकरण (Classifications of Class Aves)

एवीज वर्ग दो उपवर्गों में विभक्त किया गया है-

  1. आर्किओर्निथिज (Archaeornithes)
  2. निओर्निथिज (Neornithes)

 

उपवर्ग आर्किओर्निथिज (Subclass Archaeornithes)

[Archae – आद्य (Primitive) ornithes – पक्षी (Birds)]

इसके सभी सदस्य विलुप्त हो गये है।

ये आदिम पक्षी थे जो जुरेसिक काल में पाये जाते थे

इनमें पाइगोस्टाइल अनुपस्थित होते है। ये गर्तदंती होते है।

ये रेप्टिलिया तथा एवीज के बीच की योजक कड़ी है।

उदाहरण Archaeopterys, Archaeonis

 

उपवर्ग निओर्निथिज (Subclass Neornithes)

[Neo– नया (New) ornithes – पक्षी (Birds)]

ये सभी विकसित पक्षी है।

इस उपवर्ग को चार अधिगण में बांटा गया है-

ऑडोन्टोग्नेथी (Odontognathae)

पेलियोग्नेथी (Palaeognathae)

इम्पेनी (Impennae)

नियोग्नेथी (Neognathae)

 

अधिगण ऑडोन्टोग्नेथी (Suborder Odontognathae)

मुख में दाँत उपस्थित होते थे सभी विलुप्त

उदाहरण

 

अधिगण पेलियोग्नेथी (Suborder Palaeognathae)

इसे रेटीटी भी कहते है।

इसमें सभी न उड़ने वाले पक्षी आते है।

उदाहरण Ostrich (शुतुरमुर्ग), Kiwi, Cassowary, Emu, Rhea

 

अधिगण इम्पेनी (Suborder Impennae)

इसमें न उड़ने वाले जलीय पक्षी आते है।

उदाहरण Penguin

 

अधिगण नियोग्नेथी (Suborder Neognathae)

इसमें सभी उड़ने वाले पक्षी आते है।

उदाहरण Gallus (मुर्गा), Corvus (कौआ), Columba (कबूतर), Passer domesticus (गौरेया, घरेलू चिड़िया), Pavo (मोर), Humming bird (शकरखोर, सबसे छोटा पक्षी) Bubo (उल्लू) Cuckoo (कोयल), Picus (वुडपीकर), Great Indian basturd (गोडावन, राजस्थान का राज्य पक्षी)

इन्हें भी पढ़ें

  1. शैवाल के सामान्य लक्षण, वर्गीकरण एवं उपयोग (General Characteristics, Classification and Uses of Algae)
  2. ब्रायोफाइट (Bryophyte) पादपो का सामान्य परिचय एवं जीवन चक्र (General Introduction and Life Cycle of Bryophyte Plants in Hindi)
  3. टेरिडोफाइट पादपो का सामान्य परिचय एवं विशिष्टता (General Introduction and Characteristics of Pteridophyta Plants)
  4. अनावृतबीजी या जिम्नोस्पर्म के लक्षण एवं वर्गीकरण (Characteristics and classification of gymnosperms)
  5. आवृत्तबीजी या पुष्पी पादप (Angiosperm or flowring plant)
  6. संघ पोरिफेरा या स्पंज का संघ (Phylum-Porifera or Sponge Hindi)
  7. संघ सीलेन्ट्रेटा या नाइडेरिया (Phylum – Coelenterata or Cnidaria in Hindi)
  8. Phylum संघ – टीनोफोरा
  9. संघ – प्लेटीहेल्मिन्थिज
  10. संघ-ऐनेलिडा
  11. Phylum संघ आर्थोपोडा
  12. संघ मोलस्का
  13. संघ एकाइनोडर्मेटा
  14. Phlylum संघ हेमीकॉड्रेटा
  15. संघ कॉर्डेटा
  16. उपसंघ यूरोकॉर्डेटा
  17. उपसंघ सिफैलोकोर्डेटा
  18. Sub Phylumउपसंघ वर्टीब्रेटा

बाहरी कड़ियां

https://www.aliseotools.com/blog/how-to-get-high-quality-backlinks-for-website

 

ऑनलाइन लेक्चर वीडियो


If you like this post then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.


मोबाइल से संबंधित ब्लॉग – Click here

Our other website – PCB


 

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Compare items
  • Cameras (0)
  • Phones (0)
Compare