वर्ग रेप्टिलिया

वर्ग रेप्टिलिया (Class Reptilia)

इनको सरिसर्प का वर्ग (class of reptilian) भी कहा जाता है। मिसोजोइक युग (Mesozoic) को इस वर्ग का स्वर्ण युग (Golden age of reptiles) कहा जाता है।

रेप्टिलिया के अध्ययन को हरपेटोलोजी (Herpatology) कहते है।

 

वर्ग रेप्टिलिया के सामान्य लक्षण (Common Characteristics of Class Reptilia)

ये स्थलीय, रेंगकर चलने वाले (Crawler) तथा बिलकारी (Burrowing) होते है।

इनका शरीर सिर (Head), गर्दन (Neck), धड़ (Trunk) तथा पूंछ (Tail) में विभक्त होता है।

इनमें दो जोड़ी पाद (paired limb) पाये जाते है।  जिनमें नखर युक्त (Nailed) पाँच अंगुलियाँ होती है।  लेकिन सर्प में पाद (limb) अनुपस्थित होते है।

इनकी त्वचा शुष्क (Dry), शल्क युक्त (Scaled) तथा ग्रंथिविहीन (without glans) होती है।  इनके शल्क (Scale) किरेटीन प्रोटीन द्वारा निर्मित होते है।

इनका अन्तः कंकाल अस्थियों (Bony endoskeleton) का बना होता है।

ये मोनोकोन्डाइलिक (monocondylic) होते है।  अथार्त इनके कपाल में केवल एक ही ऑक्सीपिटल कोन्डाइल (Occipital condyle) पाया जाता है।

इनके जबड़े में दाँत पाये जाते है।  लेकिन कछुएँ में दाँत अनुपस्थित होते है।

इनका हृदय अपूर्ण चारकोष्ठकी (incomplete four chambered heart) होता है।  यानि इनमें दो आलिन्द तथा दो अपूर्ण निलय होते है।  लेकिन मगरमच्छ हृदय में पूर्ण चारकोष्ठक होते है।

इनके मध्य कर्ण में कोलुमेला ओरिस (Columella auris) पाया जाता है। जो अस्थि की बनी संरचना है।

इनमें 12 जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ (Cranial nerve) पायी जाती है।

ये असमतापी (Poikilothermic) होते है।

ये यूरिकअम्ल का निष्कासन करते है।  अथार्त ये युरिकोटेलिक (urotelic) होते है।

इनमें अवस्कर (Cloaca) छिद्र पाया जाता है।

मगरमच्छ तथा घड़ियाल में मूत्राशय (Urinary bladder) का अभाव होता है।

इनमें श्वसन केवल फेफड़ों (lungs) के द्वारा होता है।

ये एकलिंगी (unisexual), निषेचन आंतरिक (internal fertilization), अंडज (Oviparous), अतिपीतकी अन्डे (Polylecithal), तथा प्रत्यक्ष परिवर्धन (direct development) वाले जीव है।

इनमें विदलन चक्रिकीय अंशभंजी (Discoidal mesoblastic) होते है।

ये एम्नियोट (amniotes) होते है। इनमें चार बाह्य भूर्णीय झिल्लियाँ (Foetal membrane) होती जिनका नाम एम्निओन (Amnion),कोरिओन (Chorion), एलेनकोइस (Allentois), योक सेक (Yolk sac) है।

वर्ग रेप्टिलिया (Class Reptilia)

वर्ग रेप्टिलिया के वर्गीकरण (Classifications of Class Reptilia)

रेप्टिलिया वर्ग को पाँच उपवर्ग में बांटा गया है। –

  1. सिनेप्सिडा (Synapsida)
  2. पेरेप्सिडा (Parapsida)
  3. युरेप्सिडा (Euryapsida)
  4. एनेप्सिडा (Anapsida)
  5. डाइप्सिडा (Diapsida)

 

 

उपवर्ग सिनेप्सिडा (Synapsida)

सभी जीव विलुप्त (Extinct)

उदाहरण Dimetrodon (Pelycosauria), Cynognathus

 

उपवर्ग पेरेप्सिडा(Parapsida)

सभी जीव विलुप्त (Extinct)

उदाहरण Dinosaurs

 

उपवर्ग युरेप्सिडा(Euryapsida)

सभी जीव विलुप्त (Extinct)

उदाहरण Plesiosaurus

 

उपवर्ग एनेप्सिडा(Anapsida)

[An- नहीं (not) Hapsid –छिद्र (arch or loop)]

इनकी कपाल की छत पर छिद्र (temporal vauties) अनुपस्थित होता है। इस उपवर्ग में दो गण आते है।

  1. कोटिलोस्युरिया (Cotylosauria)
  2. किलोनिया (Chelonia)

गण – कोटिलोस्युरिया (Order- Cotylosauria)

उदाहरण Semouria (एम्फिबिया तथा रेप्टिलिया वर्गों के बीच की योजक कड़ी)

गण – किलोनिया (Order- Chelonia)

यह कछुओं का गण है।

उदाहरण Chelone (समुद्री कछुआ) Tryonix (स्वच्छ जलीय कछुआ) Testudo (स्थलीय कछुआ),

 

उपवर्ग डाइप्सिडा (Diapsida)

[Di – दो (two) Hapsid – छिद्र (arch or loop)]

इनकी कपाल की छत दो टेम्पोरल छिद्र (temporal vauties) होते है।  इस उपवर्ग तीन गणों में बांटा गया है। –

  1. रिन्कोसिफेलिया (Rhycocephalia)
  2. स्क्वेमेटा (Squamata)
  3. क्रोकोडिलिया (Crocedelia)

 

गण रिन्कोसिफेलिया (Order Rhycocephalia)

इस गण केवल एक ही जन्तु जाति जीवित है।  इसलिए इसे जीवित जीवाश्म भी कहते है।

उदाहरण Sphenodan (Tuatra)

 

गण स्क्वेमेटा (Order Squamata)

यह छिपकली तथा साँपों का गण है।

इसको दो उपगणों में बांटा गया है। –

  1. लेसर्टीलिया (Lacertelia)
  2. ऑफीडिया (Ophidia)
उपगण लेसर्टीलिया (Lacertelia)

इनमें सभी छिपकली सम्मलित है।

उदाहरण Hemidectilus (घरेलू छिपकली), Chamelion, Draco (उड़न छिपकली), Phrynosomsa (हॉर्न टॉड), Ophisaurus (ग्लास स्नेक, पाद विहीन छिपकली), Heloderma (जहरीली छिपकली), Varanus, Iguana

 

उपगण ऑफीडिया (Ophidia)

इनमें सभी साँपों को रखा गया है।

उदाहरण

विषैले साँप – Naza naja (कोबरा), Naja hannah (किंग कोबरा), Viper (वाइपर), Bungarus (क्रेट), Crotalus (रेटल सर्प), Hydrophis (समुद्री सर्प)

विषहिन साँप – Python (अजगर), Typhlrops (अन्धा सर्प), Ptyas (चूहा सर्प), Eryx (दुमुट्टी), Dryophis (चाबुक सर्प), Dandrophis (वृक्ष सर्प)

Note Viper (वाइपर) शिशुप्रजक / जरायुज रेप्टिलिया है।

 

गण क्रोकोडिलिया (Order Crocodilia)

यह मगरमच्छ तथा घड़ियाल का गण है।

उदाहरण

Gavialis (घड़ियाल), Aligator (एलीगेटर), Crocodile (मगरमच्छ)

 

इन्हें भी पढ़ें

  1. शैवाल के सामान्य लक्षण, वर्गीकरण एवं उपयोग (General Characteristics, Classification and Uses of Algae)
  2. ब्रायोफाइट (Bryophyte) पादपो का सामान्य परिचय एवं जीवन चक्र (General Introduction and Life Cycle of Bryophyte Plants in Hindi)
  3. टेरिडोफाइट पादपो का सामान्य परिचय एवं विशिष्टता (General Introduction and Characteristics of Pteridophyta Plants)
  4. अनावृतबीजी या जिम्नोस्पर्म के लक्षण एवं वर्गीकरण (Characteristics and classification of gymnosperms)
  5. आवृत्तबीजी या पुष्पी पादप (Angiosperm or flowring plant)
  6. संघ पोरिफेरा या स्पंज का संघ (Phylum-Porifera or Sponge Hindi)
  7. संघ सीलेन्ट्रेटा या नाइडेरिया (Phylum – Coelenterata or Cnidaria in Hindi)
  8. Phylum संघ – टीनोफोरा
  9. संघ – प्लेटीहेल्मिन्थिज
  10. संघ-ऐनेलिडा
  11. Phylum संघ आर्थोपोडा
  12. संघ मोलस्का
  13. संघ एकाइनोडर्मेटा
  14. Phlylum संघ हेमीकॉड्रेटा
  15. संघ कॉर्डेटा
  16. उपसंघ यूरोकॉर्डेटा
  17. उपसंघ सिफैलोकोर्डेटा
  18. Sub Phylumउपसंघ वर्टीब्रेटा

बाहरी कड़ियां

https://www.aliseotools.com/blog/how-to-get-high-quality-backlinks-for-website

 

ऑनलाइन लेक्चर वीडियो


If you like this post then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.


Keywords वर्ग रेप्टिलिया (Class Reptilia) वर्ग रेप्टिलिया का वर्णन (Class Reptilia Hindi)


If you like this post then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.


मोबाइल से संबंधित ब्लॉग – Click here

Our other website – PCB

Hamid Ali
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Aliscience
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0
Shopping cart