अधिगम का अर्थ एवं विशेषताएँ

Learning definitions specifivity hindi

अधिगम (Learning)

[wpsm_titlebox title=”Contents” style=”1″][contents h2 h3 h4][/wpsm_titlebox]

अधिगम का अर्थ सीखना होता है। अधिगम एक मानसिक प्रक्रिया जिसमें बालक नए अनुभवों सीखता है। तथा इन्हीं अनुभव से वह परिपक्वता की ओर बढ़ता है। अधिगम जीवनपर्यन्त होता रहता है।

सीखने (अधिगम) के नियमों तथा सिद्धांतों का उपयोग शिक्षा मनोविज्ञान में होता है।

 

अधिगम की परिभाषाएं (Definitions of Learning)

वुडवर्थ (Woodworth) के अनुसार

नई सुचनाओं तथा नई प्रतिक्रियाओं को धारण करना ही अधिगम है।

 

गिलफोर्ड (Gilford) के अनुसार

व्यवहार के कारण व्यवहार में होने वाला परिवर्तन अधिगम है।

 

ग्रेटस (Gratus) के अनुसार

अनुभव एवं परीक्षणों द्वारा व्यवहार में परिवर्तन होना ही अधिगम है।

 

मर्फी (Murphy) के अनुसार

अनुभव एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण का परिमार्जन करना अधिगम है।

 

स्किनर (Skinner) के अनुसार

अधिगम प्रगतिशील व्यवहार अनुकूलन (Progressive behavior optimization) की एक प्रक्रिया है।

 

हिलगार्ड (Hillguard) के अनुसार

नवीन परिस्थितियों (New situations) में अपने आप को ढालना या अनुकूलित करना ही अधिगम है।

 

क्रो एंड क्रो (Crow and Crow) के अनुसा

आदतों (habits), ज्ञान (knowledge) तथा अभिवृत्तियों (attributes) एवं रुचियों (interests) का अर्जन करना ही अधिगम है।

 

अधिगम की विशेषताएं (Specificity of Learning)

  1. अधि गम जीवनपर्यन्त (Life long process ) होता रहता है।
  2. अधिगम निरंतर (Regular) व सतत (Continous) होता है।
  3. अधिगम सार्वभौमिक (Universal) है। यानि अधिगम केवल मनुष्य जाति का ही गुण ना होकर यह संसार के सभी जीव जंतु जैसे कीड़े-मकोड़े, पशु-पक्षी में भी पाया जाता है।
  4. सीखना (अधिगम) परिवर्तनशील (Changable) है।
  5. अधिगम उद्देश्यपूर्ण (Purposeful) होता है। अधिगम के द्वारा उद्देश्य प्राप्ति होती है।
  6. लर्निंग (अधिगम) विकासशील प्रक्रिया (Developing process) है।
  7. अधिगम सामाजिक होता है। यह समाज में समायोजन (Adjustment) में सहायता करता है।
  8. सीखना यानि अधिगम  वातावरण की उपज है।
  9. अधिगम प्रक्रिया विवेकपूर्ण (intelligent) है।
  10. अधिगम सकारात्मक और नकारात्मक (Negative or Positive) होता है।
  11. नहीं सीखना भी एक अधिगम है। जैसे झूठ नहीं बोलना चाहिए यह सीखना भी एक अधिगम है।
  12. पूर्व अनुभव एवं अभ्यासों के द्वारा नई योग्यताओं का अर्जन (acquisition) करना ही अधिगम है।

 

परिवर्तन तथा अधिगम में अन्तर (Difference between Change and Learning)

व्यक्ति के व्यवहार में होने वाले स्थाई वांछित परिवर्तनों को ही अधिगम कहा जा सकता है। व्यवहार में अवांछित परिवर्तन अधिगम नहीं होते।

जैसे यदि कोई व्यक्ति एल्कोहोल सेवन करता है। तो उसके व्यवहार में परिवर्तन अधिगम न होकर केवल तंत्रिकीय अवस्था में परिवर्तन है। क्योंकि इसमें इसका मस्तिष्क प्रभावित होता है।

 

परिपक्वता तथा अधिगम में अन्तर (Difference between Maturation and Learning)

 

अधिगम व्यक्ति के द्वारा उसके व्यवहार में वांछित परिवर्तन होता है। जबकि परिपक्वता निश्चित समय के पश्चात होने वाला परिवर्तन है।

परिपक्वता अनुवांशिक होती है जैसे छोटा बच्चा निश्चित समय बाद चलना सीखता है। चिड़िया का बच्चा निश्चित समय पर उड़ना सीखता है। यह अधिगम न होकर परिपक्वता है। परिपक्वता शब्द गैसेल (Gessell) ने दिया।


इन्हें भी पढ़ें

  1. शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषाएं, प्रकृति तथा विशेषताएँ (Definition, nature and specificity of educational psychology)
  2. अधिगम का अर्थ एवं विशेषताएँ (Meaning of Learning in Psychology and its specificity)
  3. अधिगम के प्रकार (Types of Learning)
  4. अधिगम स्थानांतरण (Transfer of Learning)
  5. अधिगम वक्र एवं इसके प्रकार  (Learning Curve in hindi)
  6. पुष्प शारीरिक एवं आकरिकी (Flower anatomy and morphology)
  7. एकबीजपत्री एवं द्विबीजपत्री तने की आंतरिक संरचना
  8. द्विबीजपत्री तथा एकबीजपत्री जड़ की आंतरिक संरचना
  9. पादपों में द्वितीयक वृद्धि (Secondary Growths in Plants)

बाहरी कड़ियां

ऑनलाइन लेक्चर वीडियो

[rh_get_post_thumbnails video=1 height=200 justify=1]


If you like this post and want to help us then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.

Scroll to Top