Psychology Hindi मनोविज्ञान की परिभाषा एवं विकास
[wpsm_titlebox title=”Contents” style=”1″][contents h2 h3 h4 h5][/wpsm_titlebox]
मनोविज्ञान की परिभाषा (Definition of Psychology)
गैरिट के अनुसार साइकोलॉजी शब्द लेटिन भाषा के दो शब्दों Psyche तथा logos से बना है।
Psyche का अर्थ आत्मा (Soul) तथा logos का अर्थ का अध्ययन (to study) है। अथार्त Psychology का अर्थ आत्मा का अध्ययन (Study of soul) या आत्मा का विज्ञान (Science of soul) है।
मनोविज्ञान का इतिहास (History of Psychology)
16वीं शताब्दी में अरस्तु (Aristotle) के प्रयासों से मनोविज्ञान दर्शनशास्त्र (Philosophy) से अलग हुआ इसलिए अरस्तु (Aristotle) को मनोविज्ञान का जनक (Father of Psychology) कहा जाता है।
अरस्तु के समय मनोविज्ञान को स्वतंत्र रूप से मान्यता मिलने का उल्लेख रायबर्न (Raiborn) अपनी पुस्तक एन इंट्रोडक्शन ऑफ साइकोलॉजी (An Introduction of Psychology) किया।
मनोविज्ञान के लिए साइकोलॉजी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम रूडोल्फ गोईकले (Rudolf Goclenius) ने 1590 में अपनी पुस्तक Psychologia में किया
मनोविज्ञान का विकास (Development of Pyschology)
साइकोलॉजी के अर्थ के संदर्भ में समय-समय पर परिवर्तन हुए जो निम्न प्रकार है-
-
आत्मा का विज्ञान (Science of soul)
इस विचारधारा के अनुसार समस्त व्यवहार (behaviour) तथा क्रिया (work) का नियंत्रण आत्मा करती है।
आत्मा की स्थिति और स्वरूप स्पष्ट नहीं होने के कारण 16 वी शताब्दी के अन्त में यह परिभाषा नकार दी गई।
इस परिभाषा के प्रवर्तक प्लेटो (Plato), अरस्तु (Aristotle), डेकार्टे (Decarte),तथा सुकरात (Socrates) है।
-
मन या मस्तिष्क का विज्ञान (Science of mind)
इस विचारधारा के अनुसार जीव के समस्त व्यवहार तथा क्रियाओं का नियंत्रण मन या मस्तिष्क करता है।
मन की स्थिति वह स्वरूप स्पष्ट नहीं होने के कारण 18 वी शताब्दी के अन्त तक यह विचारधारा भी नकार दी गई।
इस विचारधारा के प्रवर्तक स्विट्ज़रलैंड के पेस्टोलोजी (Johann Heinrich Pestalozzi) तथा इटली के पोम्पोनाजी (Pietro Pomponazzi) है।
-
चेतना का विज्ञान (Science of Conciousness)
इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य की चेतन अवस्था मनुष्य की समस्त क्रिया व व्यवहार को नियंत्रित करती है।
अर्धचेतन और अवचेतन व्यवहारों का स्पष्टीकरण ना होने के कारण यह परिभाषा भी 19 वी शताब्दी के अन्त तक नकार दी गई।
इस विचारधारा के प्रवर्तक विलियम जेम्स (William James), विलियम बुन्ट (William Wundt), जेम्स सेली (James Sully), एडवर्ड ब्रेडफोर्ड टीचनर (Edward Bradford Titchener) आदि प्रमुख है।
मैक्डूगल में अपनी पुस्तक Outline Psychology इस अवधारणा की आलोचना करते हुए यह कहा की “चेतना बहुत बुरा शब्द” है। जिसका मनोविज्ञान में प्रयोग दुर्भाग्य की बात है।
विलियम वुंट (William Wundt) ने 1879 में जर्मनी के लिपजिंग (Leipzig) नामक स्थान पर मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला की स्थापना की है। जिसको कार्ल मार्क्स विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है। विलियम वुंट को प्रायोगिक मनोविज्ञान का जनक (Father of Experimental Psychology) कहा जाता है।
अमेरिका की प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला (First Psychology Laboratory) की स्थापना स्टैनले हॉल (Stanley Hall) ने की थी।
भारत की प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना एन एन सेन गुप्ता (Narendra Nath Sen Gupta) द्वारा कलकत्ता विश्वविद्यालय में की गई।
-
व्यवहार का विज्ञान (Science of Behaviour)
इस विचार धारा के अनुसार मनोविज्ञान मनुष्य के व्यवहार का विज्ञान है। इस विचारधारा के प्रवर्तक मैक्डूगल (William McDougall), वुडवर्थ (Robert S. Woodworth) तथा मन है।
व्यवहार मनोविज्ञान (behaviourism) पर सर्वाधिक कार्य वाटसन (John B. Watson) के द्वारा किया गया इसलिए वॉटसन को व्यवहार मनोविज्ञान का जनक (Father of Behaviourism/ Behaviour Psychology) कहा जाता है।
मनोविज्ञान को व्यवहार के रूप में सर्वप्रथम परिभाषित करने का श्रेय पिल्सबरी (Walter Bowers Pillsbury) को है।
मनोविज्ञान समस्त व्यवहारों का अध्ययन करता है। जिस पर सर्वाधिक नियंत्रण व प्रभाव वातावरण का पाया जाता है।
वुडवर्थ (Woodworth) ने मनोविज्ञान के विकास क्रम को परिभाषित करते हुए कहा कि “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम आत्मा का त्याग किया, फिर मन व मस्तिष्क को छोड़ा, फिर अपनी चेतना कोई और अंत में वह व्यवहार को अपनाए हुए हैं”।
मनोविज्ञान की प्रमुख परिभाषाएं (Definition of Psychology)
पिल्सबरी (Pillsbury) के अनुसार
मनोविज्ञान की सबसे संतोषजनक (Satisfactorily) परिभाषा मानव व्यवहार के अध्ययन के रूप में दी जा सकती है।
वुडवर्थ (Woodworth) के अनुसार
मनोविज्ञान वातावरण के संबंध में व्यक्ति की क्रियाओं का वैज्ञानिक अध्ययन है।
मैक्डूगल (McDougall) के अनुसार
मनोविज्ञान आचरण व्यवहार का यथार्थ (Practically) विज्ञान है।
वाटसन (Watson) के अनुसार
मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध तथा धनात्मक विज्ञान है।
स्किनर (B.F. Skinner) के अनुसार
मनोविज्ञान व्यवहार तथा अनुभव का विज्ञान है।
विलियम वुंट (William Wundt) के अनुसार
मनोविज्ञान आंतरिक अनुभूतियों की खोज करता है।
क्रो एंड क्रो (James Franklin Crow) के अनुसार
मनोविज्ञान मानव व्यवहार (Human behaviour) व मानव संबंधों (Human Relationship) का अध्ययन है।
मन (N.L.Munn) के अनुसार
मनोविज्ञान व्यवहार का विधायक विज्ञान है।क्योंकि इसका अध्ययन प्रयोगात्मक विधि से संभव है।
एडविन बोरिंग (Edwin Boring) के अनुसार
मनोविज्ञान मानव प्रकृति के अध्ययन का विज्ञान है।
मनोविज्ञान के विभिन्न संप्रदाय या स्कुल (School of Psychology)
व्यवहारवाद (Behaviorism)
इसके प्रवर्तक वाटसन (Watson), स्किनर (Skinner) है।
संज्ञानात्मकवाद (Cognitivism)
इसके प्रवर्तक टी बेक (Aaron T. Beck) अल्बर्ट एलिस (Albert Ellis) है।
कार्यात्मकवाद (Functionalism)
इसके प्रमुख मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स (William James), जॉन डीवी (John Dewey) थोर्नडाइक (Thorndaic), वुडवर्थ (Woodworth) है।
गेस्टाल्टवाद (Humanistic/Gestalt)
इसके प्रमुख मनोवैज्ञानिक कोहलर, कोफ्का, मैक्स वर्दीमर कार्ल रोगेर्स (Carl Rogers) है।
मनोविश्लेषणवाद (Psychoanalytic)
इसके प्रमुख मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड (Sigmund Freud), होर्नी, एरिक्सन है।
संरचनावाद (Structuralism)
इसके प्रमुख मनोवैज्ञानिक विलियम वुंट (William Wundt) तथा एडवर्ड ब्रेडफोर्ड टीचनर (Edward Bradford Titchener) है।
प्रेरकीय (Hormic Psychology)
इसके प्रमुख मनोवैज्ञानिक मैक्डूगल (McDougall) है।
इन्हें भी पढ़ें
- शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषाएं, प्रकृति तथा विशेषताएँ (Definition, nature and specificity of educational psychology)
- अधिगम का अर्थ एवं विशेषताएँ (Meaning of Learning in Psychology and its specificity)
- अधिगम के प्रकार (Types of Learning)
- अधिगम स्थानांतरण (Transfer of Learning)
- अधिगम वक्र एवं इसके प्रकार (Learning Curve in hindi)
- पुष्प शारीरिक एवं आकरिकी (Flower anatomy and morphology)
- एकबीजपत्री एवं द्विबीजपत्री तने की आंतरिक संरचना
- द्विबीजपत्री तथा एकबीजपत्री जड़ की आंतरिक संरचना
- पादपों में द्वितीयक वृद्धि (Secondary Growths in Plants)
- ठोसों में ऊर्जा बैण्ड (Energy Bands in Solids)
- अर्द्धचालक (semiconductor) एवं डोपिंग (Doping)
- अर्द्धचालक के प्रकार (Types of Semiconductors)
- इलेक्ट्रॉन-होल पुर्नसंयोजन (Electron-hole Recombination in Hindi)
- P-N संधि P-N Junction
बाहरी कड़ियां
- Top 10 Video Editing Software to Make Professional Videos
- What Is Digital Marketing? How Can You Start it?
- https://www.aliseotools.com/keyword-position-checker
- How to get high-quality backlinks for a website
- Amazon पर खरीदिए https://amzn.to/3pkLW4l
ऑनलाइन लेक्चर वीडियो
[rh_get_post_thumbnails video=1 height=200 justify=1]
If you like this post and want to help us then please share it on social media like Facebook, Whatsapp, Twitter etc.
Very nice notes thanks
Pingback: अधिगम के सिद्धांत तथा नियम (Theories and Law of Learning) | Aliscience
Hey thank you for this..🙏❤️
This my Blog healthmotiv.blogspot.com
Nice article
Very understandable notes
Thnx sir for your help and best knowledge 😊😊